अमेरिका राष्ट्रपति के चुनाव मेंअब तक 10%मतदान होगया सुबह तक परिणाम मिलने के संकेत

Pahado Ki Goonj

भारतीय समय के अनुसार  गुरुवार सुबह तक नतीजे मिलने के

अमेरिका में270 का जुदाई आंकड़ा बनायेगा राष्ट्रपति

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग हो होरही है

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है। अब तक मिले रुझानों में दोनों उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला दिख रही है।

मेरिका में मंगलवार को रात करीब साढ़े नौ बजे तक मतदान होंगे, इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, भारत में बुधवार दोपहर तक नतीजों के संकेत मिलने की उम्मीद है। भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह तक यह साफ हो जाएगा कि अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग हो रह है।भारतीय समय के मुताबिक वहां शाम में मतदान शुरू होना है, प्रथम चरण में सर्वाधिक करीब दस करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं। मंगलवार को लगभग छह करोड़ लोगों के अपने मतदान करने की संभावना है।

=========================================== न्यूज पोर्टल और पहाड़ो की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र में कड़वा चौथ,राज्य स्थापना दिवस, दीपावली के विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए।

न्यूज पोर्टल के लिए विज्ञापन सहयोग

न्यूज पोर्टल पर 24 घण्टे विज्ञान दिखाने के लिए ₹ 2666/

Vdo 5 मिनट तक 24घण्टे चलाने के लिए ₹ 1000/

समाचार पत्र के लिए विज्ञापन सहयोग
पूर्ण पृष्ठ रँगीन 21000 हजार
1/2 पृष्ठ ₹11000
1/4पृष्ठ ₹ 5500 ,
विजटिंग कार्ड साइज ₹1500

दर श्वेत श्याम
श्वेत श्याम पूर्ण पृष्ठ ₹15000
आधा पृष्ठ1/2₹ 8000
1/4 पृष्ठ₹ 4000
विजटिंग कार्ड ₹1000

वट्सप no 7983825336

E-mail:pahadonkigoonj@gmail.com

सहयोग राशि भेजने के लिए

bank off india

Name :Pahadon ki goonj

a/c 705330110000013,

IFSC:BKID0007053

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी. मैकडॉनल्ड के अनुसार, 1990 के बाद पहली बार रिकॉर्ड सोलह करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रोफेसर मैकडॉनल्ड, चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखने वाली शाखा श्यूएस इलेक्शन प्रोजेक्टश् का नेतृत्व करते हैं।

प्रोफेसर मैकडॉनल्ड कहा, कि करीब 10 करोड़ लोगों के मंगलवार सुबह तक मतदान कर चुके हो का अनुमान है, उनके अनुसार मतदान का स्तर 2016 से अधिक रहने की संभावना है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हवाई, टेक्सास और मोंटाना जैसे राज्यों में पहले ही 2016 के मतदान से अधिक वोटिंग हो चुकी है। वहीं नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया, न्यू मेक्सिको, नेवाडा और टेनेसी में सर्वाधिक मतदान हुआ है, जो कि 2016 के मतदान से करीब 90 प्रतिशत अधिक है।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है। अब तक मिले रुझानों में दोनों उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला दिख रही है।

मेरिका में मंगलवार को रात करीब साढ़े नौ बजे तक मतदान होंगे, इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, भारत में बुधवार दोपहर तक नतीजों के संकेत मिलने की उम्मीद है। भारतीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह तक यह साफ हो जाएगा कि अमेरिका में अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा

Next Post

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी प्रेस की आजादी पर कुठाराघातः मुख्यमंत्री रावत

देहरादून। पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस की आजादी पर कुठाराघात बताया है। उन्होंने इस मामले से जुड़ा एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि रिपब्लिक चैनल के अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति और प्रेस की आजादी पर एक कुठाराघात है। […]

You May Like