यूआईडीएआई अपने स्तर पर जब-तब अपडेट जारी करता रहता है। अब कहा जा रहा है कि आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है। आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है।
https://youtu.be/B1HARMrOjhQ
24×7 देखें न01https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर कीजयेगा विज्ञापन, खबर के लिए संपर्क कीजयेगा।
आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आप या तो आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं या अपने आधार को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप जब चाहें अपना आधार अपडेट नहीं कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। जैसे आप केवल दो बार अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है। इसी तरह जन्म तिथि और लिंग केवल आधार कार्ड धारक के जीवनकाल के दौरान एक बार अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल और पता तो इंसान जिंदगी में कई बार बदल सकता है लेकिन जन्मतिथि और लिंग नहीं बदलती हैं। यही वजह है कि यूआईडीएआई ने इसे सीमित किया है। जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर उसे एक बार बदला जा सकता है। बार-बार ऐसा करने की अनुमति नहीं है।
आधार में किसी भी बदलाव के लिए आपके पास वैलिड डॉक्युमेंट होने भी जरूरी हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आपका एड्रेस अपडेट किया जाएगा या जन्म की तारीख जैसे बदलाव किए जाएंगे। मौजूदा समय में यूआईडीएआई 32 दस्तावेजों को आइडेंटिटी प्रूफ, 45 दस्तावेजों को एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेजों को जन्म की तारीख में बदलाव के लिए वैध मानता है, जिसकी पूरी लिस्ट यूआईडीएआई ने ट्वीट की है। यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार में कोई बदलाव करने पर कितने रुपये का चार्ज लगेगा। साथ ही ये भी बताया है कि बदलावों के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उनकी पूरी लिस्ट दी है। अपने ट्वीट में यूआईडीएआई ने कहा है कि भले ही आप अपने आधार में एक बदलाव करवाएं या फिर कई बदलाव करवाएं, अगर बायोमीट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा