HTML tutorial

आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं

Pahado Ki Goonj
मुंबई। आधार कार्ड या आधार नंबर ने भारत की जनता को काफी परेशान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आधार का विरोध करने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे अनिवार्य कर देते हैं। भारत के करोड़ों लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन भारतीयों को आधार अनिवार्य कर दिया गया। आधार बनवाने और उनमें सुधार करवाने को एक समय सीएसपी काॅमन सर्विस सेंटर खुलवाए गये लेकिन बाद में बंद करवा दिए गये। अब लोग लाॅकडाउन के बाद से आधार में सुधार के लिए परेशान हैं क्योंकि पहले बैंकों में सुधार हो रहा था लेकिन बैंकों ने लाॅकडाउन से पहले ही यह सुविधा बंद कर दी थी। सरकार का बयान अप्रैल में आया था सीएसपी को फिर चालू करने के बारे में लेकिन वे अभी तक चालू नहीं हुए।


 यूआईडीएआई अपने स्तर पर जब-तब अपडेट जारी करता रहता है। अब कहा जा रहा है कि आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है। आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है।

https://youtu.be/B1HARMrOjhQ

24×7 देखें न01https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर कीजयेगा विज्ञापन, खबर के लिए संपर्क कीजयेगा।

आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आप या तो आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं या अपने आधार को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप जब चाहें अपना आधार अपडेट नहीं कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। जैसे आप केवल दो बार अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है। इसी तरह जन्म तिथि और लिंग केवल आधार कार्ड धारक के जीवनकाल के दौरान एक बार अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल और पता तो इंसान जिंदगी में कई बार बदल सकता है लेकिन जन्मतिथि और लिंग नहीं बदलती हैं। यही वजह है कि यूआईडीएआई ने इसे सीमित किया है। जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर उसे एक बार बदला जा सकता है। बार-बार ऐसा करने की अनुमति नहीं है।
 आधार में किसी भी बदलाव के लिए आपके पास वैलिड डॉक्युमेंट होने भी जरूरी हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आपका एड्रेस अपडेट किया जाएगा या जन्म की तारीख जैसे बदलाव किए जाएंगे। मौजूदा समय में यूआईडीएआई 32 दस्तावेजों को आइडेंटिटी प्रूफ, 45 दस्तावेजों को एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेजों को जन्म की तारीख में बदलाव के लिए वैध मानता है, जिसकी पूरी लिस्ट यूआईडीएआई ने ट्वीट की है। यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार में कोई बदलाव करने पर कितने रुपये का चार्ज लगेगा। साथ ही ये भी बताया है कि बदलावों के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उनकी पूरी लिस्ट दी है। अपने ट्वीट में यूआईडीएआई ने कहा है कि भले ही आप अपने आधार में एक बदलाव करवाएं या फिर कई बदलाव करवाएं, अगर बायोमीट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा

Next Post

देश के प्रतिष्ठित न्यूज मीडिया कॉन्फ़ेडरेशन(NMC) के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर(ICOM) बनाये जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार- जीतमणि पैन्यूली

देहरादून,पहाड़ों की गूंज समाचार,देश के पत्रकारों के हित के लिए सदैव सन 1984 से लेकर अब तक दृढ़तापूर्वक लड़ाई लड़ रहे संस्थापक चीयर पर्सन पुष्पा पाण्ड्य एंव को- संस्थापक अध्यक्ष वाई .के. नारायनपुरकर के द्वारा पहाड़ों की गूंज के संपादक जीतमणि पैन्यूली को प्रतिष्ठित न्यूज मीडिया कॉन्फ़ेडरेशन( NMC) के नेशनल मीडिया […]

You May Like