देहरादून। पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने बताया कि पहले दिन आज गणेश पूजा के साथ शाम को गणेश जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
दूसरे दिन आदि केदारेश्वर के कपाट बंद होंगे। 15 नवंबर को खडग, पुस्तक पूजन के साथ ही वेद ऋचाओं का पाठ बंद होगा। 16 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन और 17 नवंबर को बदरीविशाल को घृतकंबल ओढ़ने के साथ ही शाम 5 बजकर 13 मिनट पर भगवान बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने तप्तकुंड में स्नान करने के बाद भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। धाम के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर तप्त कुंड में स्नान का विशेष महत्व है।
गढ़वाल विवि द्वारा फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश, की तालाबंदी
Wed Nov 13 , 2019
देहरादून। गढ़वाल विवि द्वारा फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश दिख रहा है। आज विरोध कर रहे छात्रों ने देहरादून के डीएवी कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर खूब नारेबाजी की। वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी की गई। इस […]

You May Like
-
सीएम एप लॉन्च का सफलता पूर्वक एक वर्ष
Pahado Ki Goonj December 16, 2018