यमनोत्री बड़कोट में बीट पॉलीथिन पॉल्युशन स्लग के साथ मनाया गया इस साल पर्यावरण दिवस
बड़कोट स्थित प्रभागीय प्रेक्षागृह में वन विभाग ने आयोजित किया
जड़ी बूटी के साथ लकड़ी के कलाकृति को भी किया गया प्रदर्शित। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राना चट्टी में बड़कोट तहसील प्रशासन ने भी बच्चो के साथ किया वृक्षारोपण।
बीट पॉलीथिन पॉल्युशन स्लग के साथ मनाया जा रहा है इस साल पर्यावरण दिवस।
बड़कोट स्थित प्रभागीय प्रेक्षागृह में वन विभाग ने आयोजित की गोष्टी।
जड़ी बूटी के साथ लकड़ी के कलाकृति को भी किया गया प्रदर्शित। राजकीय राना चट्टी में बड़कोट तहसील प्रशासन ने भी बच्चो के साथ किया वृक्षारोपण। मदन पैन्यूली बड़कोट आज विश्व पर्यावरण दिवस है जिसे प्लास्टिक मुक्त संदेश के रूप में मनाया जा रहा है अपर यमुना वन प्रभाग में भी पर्यावरण दिवस के मौके में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये इसे मनाया जा रहा है, बडकोट स्थित प्रभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में सभी रेंजो के वनाधिकारीओ के साथ स्थानीय किसानो के साथ एक गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद रही, गोष्टी के दौरान पर्यावरण को बचाने में छोटी डोक्युमेंटरी भी प्रदर्शित की गयी इसके साथ ही जंगलो से निकलने वाली विभिन्न जड़ी बूटियो,
लकडियो की कलाकृति और आग बुझाने के टिप्स को भी प्रदर्शित कर आम लोगो के साथ साझा किया गया, इस बार के पर्यावरण दिवस में सभी लोगो से पोलीथिन के प्रयोग को खत्म करने के अपील को ज्यादा जोर दिया गया जिसमे विभिन्न स्लोगो का भी प्रयोग किया गया|( प्रकृति के जल को रोकने के लिए बीना पाणी के रूप मे बनाया जाय)( )