यात्रा व्यवस्थाओं कि आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।
उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली ।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की बैठक लेते हुए यात्रा से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को गंगोत्री व उपजिलाधिकारी बड़कोट को यमुनोत्री धाम में यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक तथा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यात्रा मार्गों के मुख्य पड़ावों पर सक्रिय रूप से यात्रा को सुगम बनाने को लेकर निर्देशित किया l उन्होंने कहा कि यात्रा में नियुक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यात्रा से जुड़ी हर अपडेट यात्रा कन्ट्रोल रूम को प्रेषित करेगें l
जिलाधिकारी श्री रूहेला ने प्रबंधक सुलभ शौचालय को निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों के सुरक्षित स्थानों पर ही शौचालय निर्माण किया जाए भूस्खलन सम्भावित स्थानों व असुरक्षित स्थानों पर शौचालय न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये l जिलाधिकारी ने शौचालयों में मग, बाल्टी, पानी आदि की समुचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये l उन्होंने जिला पंचायत को यात्रा रूटों में समयबद्ध रूप से साफ- सफाई व अपशिष्ट कूड़े के निस्तारण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम पैदल रुट भंगेलीगाड में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनाती बढ़ाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये l जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि भंगेलीगाड वैकल्पिक मार्ग पर खच्चरों की संख्या समिति करने व खच्चरों का ओवर मूल्य निर्धारण न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाये l खच्चरों के ओवर मूल्य निर्धारण होने पर प्राथमिकी नामजद रिपोर्ट सम्बन्धित के विरुद्ध दर्ज की जायेगी l
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम यात्रा पड़ाव पर बेजुबान पशुओं घोड़ा- खच्चरों के लिए सोलर वाटर पानी की व्यवस्था निरीक्षण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी बड़कोट को दिये l घोड़ा खच्चरों के व्यवस्थित संचालन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। यात्रा मार्ग पर शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था कराने व जानकीचट्टी में जिला पंचायत के शौचालय की सफाई व मरम्मतीकरण करने के निर्देश दिए। बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ावों पर पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति रखना सुनिश्चित करें l यात्रा पड़ाव पर महिला/पुरुष के उपयोगार्थ के लिए बनाए गए सुलभ शौचालयों की स्वच्छता बनाएं रखने व शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से 24×7 पर करने के सख्त निर्देश सुलभ व नगर निकाय को दिए। विद्युत विभाग को दोनों धाम परिसर एवं पैदल मार्गों पर स्ट्रीट लाइट आदि चालू हालात में रखने को कहा । बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से सुचारू रखने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के वेतन आहरण पर जिलाधिकारी ने रोक लगाने के निर्देश दिये l
साथ ही जिलाधिकारी ने जीवन रक्षक दवाई,ऑक्सीजन सिलेंडर, आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने व पैरामेडिकल स्टाप नियुक्त करने के निर्देश मुख्यचिकित्साधिकारी को दिए ।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को लेकर एनएच, बीआरओ व लोक निर्माण विभाग को गड्ढे मुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए। तथा सम्भावित सड़क मार्ग भूस्खलन जोन पर जेसीबी आदि पर्याप्त संसाधन मौजूद रखने के निर्देश दिए। दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर क्रेश बेरियर,पैराफिट लगाने को कहा।
वहीं गंगोत्री धाम की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत व जल संस्थान को बिजली पानी आदि की अवश्य सुविधाओं की व्यवस्था को सुचारू करने को कहा। नगर पंचायत को यात्रा के दौरान शौचालय की साफ सफाई की परस्पर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। l
इस दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 10 व 11 सितंबर को नमामि गंगे के तहत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता को लेकर जनपद मुख्यालय व चिन्यालीसौड़ में होने वाली विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की समीक्षा भी की
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० केएस चौहान, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी डुण्डा मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुकेश सैनी सहित यात्रा से जुड़े सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे l वही यमुनावैली से उप जिलाधिकारी बड़कोट देवानंद शर्मा तथा नगर निकाय, सड़क महकमें के सम्बधित अधिकारी जुड़े रहे ।