यमुना घाटी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का भव्य स्वागत ,कहा विकास की किरण जिले की प्रत्येक गांव तक पहुंचाने की रहेगी प्राथमिकता |

Pahado Ki Goonj

विकास की किरण जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने की रहेगी प्राथमिकता :-  दीपक बिजल्वाण.                बड़कोट (मदनपैन्यूली )   जिला पंचायत उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जीतने के बाद यमुनाघाटी में भब्य स्वागत किया गया ।उन्होंने अपनी जीत पर समर्थको  तथा उनके समर्थन में खड़े जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का भी आभार प्रकट कर जिला पंचायत के इस कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। इसके बाद  उन्होंने आज  भारी समर्थकों के साथ यमुनोत्री क्षेत्र के कुपड़ा गांव पहुंचकर भगवान शेषनाथ मंदिर में कुपडा शेष नाग देवता का आशीर्वाद लिया, इसके अलावा उन्होंने इसके उपरांत माँ गंगा के दर्शन करने की भी अभिलाषा बताई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत उत्तरकाशी का बीता कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा था तत्कालीन समय जो भी गलत हुआ उसमें सुधार लाये जायेगा और जिला पंचायत की खोई हुई प्रतिष्ठा को एक सकारात्मक दिशा कि ओर ले जायेगा, उन्होंने उत्तरकाशी जनपद में विकास की किरण को जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने को अपनी पहली प्रथमिकता बताया। उनके स्वागत के लिए ढ़ोल बजाओ के साथ जगह जगह लोगों का जमावड़ा लगा रहा ।नगर पालिका बड़कोट, सहित नौगांव हुडोली पुरोला कस्बों में दीपक के स्वागत के लिए लोग घंटों इंतजार कर स्वागत के लिए तैयार रहें।

Next Post

स्वामी भारती लाल बाबा ने राज्यस्थापना दिवस पर शुभकामना दी

बद्रीनाथ, स्वामी भारती लाल बाबा बद्रीनाथ धाम में 12 वर्ष तक मौन व्रत धारण कर  तपस्या रत रहे ।देवबोधनी एकादशी  एंव राज्यस्थापना दिवस पर  प्रदेश एवं देश वासियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं  दी हैं। Post Views: 605

You May Like