HTML tutorial

यमुना घाटी में फेरी कर नकली सामान बेचने वालों का ब्यापारियो ने जताया बिरोध ।

Pahado Ki Goonj

फेरी कर नकली सामान बेचने वालों पर यमुनाघाटी के ब्यापारियो ने जताया बिरोध ।

बडकोट :- मदन पैन्यूली

यमुना घाटी नगर व्यापार मण्डल इकाईयों में नौगांव, पुरोला,मोरी,नैटवाड़ ,बडकोट, राजगढ़ी ,आदि व्यापार मंडल इकाइयों की गोष्ठी ब्यापार भवन बडकोट में आयोजित कि गयी । जिसमें क्षेत्र में फेरी पर रोक व् बढ़ते नशा को रोकने पर विचार व् सुझाव रखे गये, गोष्टी में सभी नगर व्यापार मण्डल यमुना घाटी के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष शामिल हुए सभी के द्वारा फेरी वालो से हो रहे आर्थिक नुकसान इनके द्वारा क्षेत्र में नशा व् छेड़ खानी आदि की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सभी व्यापारी, फेरी वालों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाने से रोकेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द फेरी वालों पर रोक नहीं लगाई तो वे आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा । वहीं फेरी व्यवसाय की आड़ में कुछ लोग क्षेत्र में नशे का कारोबार कर स्थानीय युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। यही नहीं इन लोगोें द्वारा महिलाओं से छेड़खानी आदि की घटनाएं भी आए दिन प्रकाश में आ रही हैं।
व्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी और महामंत्री धनवीर रावत ने कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार को टैक्स, लाइसेंस फीस और बिजली-पानी आदि का भुगतान कर सरकार के राजस्व में वृद्धि करता है, लेकिन फेरी वाले कोई टैक्स नहीं नहीं देते, उल्टा नकली सामान बेचकर क्षेत्र में भोलीभाली जनता को ठग कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई फेरी वाले अपने दो-दो आईडी बनाकर घूम रहे है। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

बैठक में यमुना घाटी व्यापार के सभी नगरों के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्षों के अलावा जगदीश असवाल, जयेंद्र रावत, गोपाल रावत, मुकेश रावत, रामचंद्र , अरविंद पंवार,विजय रावत, राजेश उनियाल, मनोज अग्रवाल सुभाष रावत, मंजीत रावत, विशन रावत अरविन्द, मदन जोशी, मेहताब धनाई, सुनिल मनवाल, संदीप असवाल , शांति बेलवाल,कैलाश बंधानी सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे। बैठक का संचालन बड़कोट व्यापार मंडल महामंत्री धनवीर रावत ने किया ।

Next Post

कबूतरबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने ऑपरेशन के तहत विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर छापेमारी कर एक महिला सहित तीन लोगों को देहरादून राजपुर […]

You May Like