यमुना घाटी में अभी हालात सुधरे नही है, भले ही बारिश थम गयी हो

Pahado Ki Goonj

यमुना घाटी में अभी हालात सुधरे नही है, भले ही बारिश थम गयी हो

उत्तरकाशी मे यमनोत्री के तीन गांव बनास ,खरसाली , बीफ (नारायण पूरी ) का पूरी तरह से सम्पर्क कट गया है । तीन हजार से अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र अलग थलग पड़ गया है । .
अब गाँव वाले जोखिम में सफर कर रस्सियों के सहारे चल जिंदगी चला रहे है.
जंगल चट्टी में सड़क का 150 मीटर हिस्सा यमुना नदी के तीव्र बहाव की चपेट में आने से बह गया है। तथा हनुमानचट्टी से जानकी चट्टी के बीच दो जगहों से सड़क क्षतिगस्त हुई है। जंगल चट्टी के पास रस्सों के सहारे पुलिस और एसडीआरएफ के जवान सड़क पार करा रहे है ।

गीठ पट्टी के ग्रामीण सड़क बहने के कारण मजबूरी में उफनी गदेरे को पर कर रहे है। यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला जंगल चट्टी का क्षतिगस्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के अंतर्गत है ।जो कि पहले से ही यमनोत्री हाइवे 9 दिन से डबरकोट मे बन्द पड़ा है । अब ग्रामीणों और यात्रियों की समस्या बढ़ रही है. ।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी के पुरोला को जिला बनाओजिला मुख्यालय पुरोला से 150 से 200 किमी की दूरी में होने से उन्हें काफी सारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। -स्थानीय लोगों को हर छोटी या बड़ी समस्या के लिये इतना लम्बा सफर तय करना पड़ता है। -जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण वहां के विकास पर ध्यान नहीं दिया जाता है। -उनका कहना है कि पुरोला को जिला बनाने से यह सारी परेशानी खत्म हो जाएंगी। अलग जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासियों ने बताया कि 24 फरवरी 1960 में उत्तरकाशी जिला टिहरी से अलग हुआ था। उस समय रवांई परगना उत्तरकाशी जिले में शामिल किया गया था। यह क्षेत्र बड़कोट, पुरोला, नो गांव, मोरी तहसील के अंदर आता है। 1960 में रवांई के लोगों ने अलग जिले की मांग शुरू कर दी थी। उसके बाद उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पृथक जिले की मांग और तेज हुई, जिसके चलते सरकार ने राज्य के 4 नए जिलों की घोषणा में यमुनोत्री को जिला बनाने की बात कही थी। जिससे पुरोला के लोग भड़क गए और तब से लगातार पुरोला को जिला बनाने की मांग की जा रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी के पुरोला को को जिला बनाओ सहित विभिन्न मांगों मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य बाजार में ढोल के साथ निकाला जुलूस तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर द Post Views: 412

You May Like