यमुना घाटी की जन समस्याओं के निराकरण के लिए दीपक बिजल्वाण ने किया कैंप कार्यालय का शुभारंभ ।। बड़कोट। (मदन पैन्यूली) उत्तरकाशी जनपद के यमनाघाटी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने बड़कोट में जिला पंचायत कैंप कार्यालय खोला है। कैंप कार्यालय का दिव्यांग पंकज राणा व दिव्यांग भवानी नौटियाल से उद्घाटन करवाया गया ।
गुरुवार को नगर पालिका परिषद बड़कोट में कैंप कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उत्तरकाशी जिला बहुत बड़ा है तथा यमनाघाटी क्षेत्र के अधिकतर लोग अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नही पहुंच पाते हैं। इसको देखते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज यमनाघाटी क्षेत्र के बड़कोट में जिला पंचायत का कैंप कार्यालय खोला गया है। यमनाघाटी क्षेत्र के जो लोग जिला मुख्यालय पहुंचने में असमर्थ है वह अपनी समस्या एप्लिकेशन के माध्यम से यहां बड़कोट में कैंप कार्यालय में दे सकते हैं। जिसका वह स्वयं व सम्बंधित विभागों के माध्यम से त्वरित गति से सत प्रतिशत निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही यहां पर क्षेत्र के लोगों का कार्य करने तथा उनसे नजदीकी से मिलने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित दिव्यांग पंकज राणा एक अच्छा खिलाड़ी है और उसे आगे खेलने के लिए तथा अन्य सभी खर्चे की पूरी जिम्मेदारी जिला पंचायत निभाएगा। इस मौके पर विजयपाल रावत, दीपक गैरोला, अजय रावत, वृजमोहन राणा अनिल जनमजय पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बी0एस0नेगी पाॅलीटेक्निक में हरेला महोत्सव के पौध रोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि आहूजा ने कहा कि प्रकृति हमारी जीवनदायनी है
Thu Jul 16 , 2020
उत्तराखण्ड की बालिकाओं को एक और सुनहरा मौका प्रदान करते हुए प्रवेश परीक्षा हैतु आनलाइन आवेदन करने की तिथि 17.08.2020 तक बढा दी गयी है। देहरादून।बी0एस0नेगी पाॅलीटेक्निक में कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए हरेला पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी0एल0 आहूजा,रिटायर्ड वित्त निदेशक ओएनजीसी का […]

You May Like
-
56‘‘ इंच का सीना फिर दिखाया
Pahado Ki Goonj February 28, 2019