बड़कोट(मदन पैन्यूली) यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट की नव गठित कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह तीन मार्च को आयोजित किया जायेगा।यमनोत्री प्रेस क्लब शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर 3 मार्च को होगा शपथ ग्रहण ।यमुनोत्री प्रेस क्लब के सरंक्षक दिनेश रावत ने बताया कि प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी जशोदा राणा, ब्लाक प्रमुख नौगांव रचना बहुगुणा, नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष अनुपमा रावत, नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष शशिमोहन राणा, जिला अधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान व उपजिलाधिकारी बड़कोट अनुराग आर्या विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।कार्यकारणी के सदस्य शपथ ग्रहण तैयारी पर जुटे है ।
मोरी ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाएं खुद पडी बीमार
Sat Mar 2 , 2019
मोरी ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाएं खुद पडी बीमार मोरी / उत्तरकाशी-दूर के ढोल सुहावने लगते हैं जी हाँ यह कहावत पीएचसी मोरी पर सटीक बैठ रही है ।जिलाधिकारी द्वारा गोद लेने पर भी नहीं बदलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी की हालत सिवाय रंग रोगन के । जनपद उत्तरकाशी के विकास […]
