HTML tutorial

यदि कोई भयानक तूफ़ान आप के क्षेत्र में आता है तो ये 10 सावधानियां आप को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है

Pahado Ki Goonj

नई द‍िल्‍ली : उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण आंधी-तूफ़ान की आशंका जतायी जा रही है|

यहां तक कि हरियाणा सरकार ने तो दो दिनों तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश भी दिये हैं|

मौसम विभाग और गृह मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार राजधानी दिल्‍ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्तराखंड समेत देश के 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में ज़्यादा असर देखे जाने की आशंका है|
यदि कोई भयानक तूफ़ान आप के क्षेत्र में आता है तो ये 10 सावधानियां आप को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है|

1. आंधी-तूफान आने के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें| अगर ऑफिस में हैं तो बारिश के बंद होने का इंतजार करें| वहीं, घर पर अपने पास टॉर्च, मोमबत्ती, माचिस और खाने-पीने का सामान रखें|
2. अपने चेहरे और आंखों को ढककर रखें| यही नहीं आपको अपने शरीर के बाकि अंगों को भी ढक कर रखना चाहिए, ताकि आपकी स्किन पर इंफेक्‍शन ना हो|
3. अगर आप तूफान में फंस जाते हैं तो सबसे पहले अपने लिए किसी छत की तलाश करें| अगर आप घर के अंदर हैं तो ख‍िड़कियों से दूर रहें|
4. खिड़कियों और दरवाजों के अच्‍छी तरह बंद करने के बाद इनके आसपास कोई भारी सामान रख दीजिए| ऐसा करने से तेज हवा आने पर झटका लगने से खिड़की-दरवाजे नहीं खुलेंगे|
5. किसी भी तरह के धातु या बिजली के सामान को न छुएं|
6. अगर आप कोई पनाह नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो ऐसी जगह की तलाश करें जहां आस-पास लंबे पेड़, दीवार, बिजली का खंभा या धातु के उपकरण न हों|
7. अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो ऐसी जगह गाड़ी पार्क करें जहां किसी उड़ती हुई चीज के आने का खतरा न हो|
8. तूफान आते वक्‍त अगर गाड़ी के अंदर हैं तो ध्‍यान रहे कि दरवाजे-खिड़की अच्‍छी तरह बंद होने चाहिए|
9. तूफान के वक्‍त गाड़ी के अंदर रेडियो न चलाएं| ऐसा करने से आप आसमानी बिजली की चपेट में आ सकते हैं|
10. तूफान के वक्‍त नहाने से बचना चाहिए| याद रखिए कि पानी में करंट सबसे तेजी से फैलता है|

Next Post

उत्तराखंड निकाय मे 2002के बाद तीन बच्चे वालों को निकाय चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया है

उत्तराखंड निकाय मे 2002के बाद तीन बच्चे वालों को निकाय चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया है क्यों मतलब 28 अप्रैल 2003 के बाद तीसरी संतान वाले चुनाव नहीं लड सकते ,यह नियम 2013 मे लागू हुआ सरकारें महिलाओं व महिला आरक्षण की बात करती है परंतु हकीकत मे आज […]

You May Like