HTML tutorial

चिंताजनक: कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता सालभर भी नहीं टिकती, हर साल लगवाना होेगा टीका

Pahado Ki Goonj

लंदन। कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित प्रतिरोधक क्षमता महज छह महीने तक ही टिकती है। इसके बाद शरीर में एंटीबॉडी के स्तर में कमी आने से व्यक्ति के दोबारा संक्रमित होने का खतरा रहता है। एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी का हालिया अध्ययन तो कुछ यही बयां करता है।
शोधकर्ताओं ने लगातार 35 वर्ष तक दस पुरुषों में सर्दी-जुकाम के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की चार नस्लों का असर आंका। उन्होंने पाया कि सभी प्रतिभागियों में कोरोना वायरस की प्रत्येक नस्ल से लड़ने की ताकत बहुत कम अवधि के लिए पैदा हो रही थी। छह महीने बाद उनमें कोरोना को मात देने वाले एंटीबॉडी का स्तर तेजी से घटने लगता था। 12 महीने बीतते-बीतते वे दोबारा संक्रमण की चपेट में आ जाते थे।

एंटीबॉडी सुरक्षा की गारंटी नहीं
-मुख्य शोधकर्ता लीया वैन डेर होएक के मुताबिक अध्ययन से साफ है कि एंटीबॉडी जांच में किसी व्यक्ति में कोरोना विरोधी एंटीबॉडी मिलने का यह मतलब नहीं है कि वह वायरस से सुरक्षित है। छह से 12 महीने के भीतर जब एंटीबॉडी का स्तर घटने लगेगा और वायरस दोबारा वार करेगा तो संभव है कि व्यक्ति फिर संक्रमित हो जाए।

हर साल लगवाना होगा टीका
-होएक ने दावा किया कि पूरी आबादी में एक बार टीकाकरण करने के बाद कोरोना वायरस की विभिन्न नस्लों का प्रकोप कुछ वर्षों के लिए थम जाएगा, यह मान लेना बहुत बड़ी खुशफहमी पाल लेने जैसा होगा। अगर लोगों को साल में एक बार टीका नहीं लगाया गया तो छह से 12 महीने के भीतर वे दोबारा वायरस के शिकार हो जाएंगे।

‘इम्युनिटी पासपोर्ट’ पर उठाए सवाल
-रीडिंग यूनिवर्सिटी में विषाणु विज्ञानी इयान जोन्स ने कोरोना के खिलाफ सालभर ही प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने के दावे के बीच ‘इम्युनिटी पासपोर्ट’ जारी करने की ब्रिटिश सरकार की योजना पर सवाल उठाए हैं। ‘इम्युनिटी पासपोर्ट’ के तहत उन लोगों को काम पर लौटने, आबादी में घुलने-मिलने और यात्रा की छूट देने का विचार है, जिनमें कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पैदा हुए हों।

Next Post

भारत और नेपाल की मानचित्र पर जंग

काठमाण्डू। नेपाल के लगभग सभी निजी क्षेत्र के मीडिया संस्थानों ने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को यह कहते हुए स्थान दिया है कि श्नेपाल का ये कदम भारत के लिए अस्वीकार्य है। द काठमांडू पोस्ट अखबार ने कुछ विशेषज्ञों का नजरिया इस शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है,। एक […]

You May Like