देहरादून। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया
। महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के शासनकाल में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है। केंद्र व राज्य सरकार देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं।
महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि आम आदमी के लिए बढ़ती महंगाई से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। मोदी राज में अनाज, रसोई गैस, दालों और सब्जियों के दाम बढ़ने से आम गृहणी के किचन का बजट गड़बड़ा रहा है, तो वहीं आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है।