HTML tutorial

डिलीवरी के लिए गई महिला, डॉक्टर ने पेट में छोड़ दिया तौलिया

Pahado Ki Goonj

काशीपुर। एक चिकित्सक के ऊपर महिला ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। मंगलवार को महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोनी के साथ पीड़िता पुलिस के पास पहुंची थी। पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल बैलपड़ाव निवासी मनप्रीत कौर कुछ महीने पहले काशीपुर के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए गई थीं। डिलीवरी होने के बाद पीड़िता ने डॉक्टर से दर्द कम न होने की शिकायत की। बावजूद इसके डॉ. नवप्रीत ने उन्हें घर भेज दिया। दर्द बढ़ने के बाद पीड़िता इलाज कराने के लिए एम्स ऋषिकेश गई। वहां डॉक्टरों ने पेट में कपड़ा होने की पुष्टि की। पीड़िता एम्स ऋषिकेश से स्वस्थ होने के बाद काशीपुर लौटी तो राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोनी के पास पहुंची और पूरा मामला बताया। इसके बाद पूर्व उपाध्यक्ष पीड़िता को लेकर काशीपुर कोतवाली पहुंची, जहां पीड़िता ने पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। तहरीर दे कर सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर नवप्रीत कौर सहोता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया, कि एक महिला ने थाने आकर सरकारी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। महिला ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में भी लाया जाएगा। विभाग द्वारा मामले की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए काशीपुर के एसएसपी को भी एक पत्र भेजा गया है।

Next Post

उत्तराखंड पहुंचा मानसून, कई इलाकों में पड़ी पहली फुहार

देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में आज मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं देर रात से बारिश शुरू हो गई तो कहीं मंगलवार की सुबह मानसून ने पहली बारिश से तर कर दिया। जनपद चमोली और उत्तरकाशी के बड़कोट में मध्य रात्रि से बारिश का दौर शुरू हो गया […]

You May Like