HTML tutorial

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 17 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 9 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया जानिए अन्य समाचार

Pahado Ki Goonj

 

आज दिनांक 06.08.2024, को पूवाह्न 11ः00 बजे उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में कुल 17 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 9 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई बैठक मा0 उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री), उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मज़हर नईम नवाब, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सुनवाई में मा0 सदस्य परमिंदर सिंह, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग जे.एस.रावत, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमती शमा प्रवीन उपस्थित रहे।
सुनवाई में मौ0 साजिद, पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी हरिद्वार के शिकायती प्रकरण में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत ग्राम छापुर शेरअफगनपुर में बिना राजकीय इण्टर कॉलेज की स्वीकृति के इण्टर कालेज हेतु रू0 4.00 करोड़ की धनराशि से निर्मित भवन का प्रयोग वर्तमान में अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्र/छात्राओं के हित में प्रयोग न कर अन्य विभाग के द्वारा उपयोग में लाये जाने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की धनराशि का दुरूप्रयोग होने के सम्बन्ध में निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि वह उक्त निर्मित भवन के निर्माण हेतु प्रस्तावित प्रस्ताव की प्रति मा0 आयोग को उपलब्ध कराते हुए निर्मित भवन में वर्तमान में संचालित विभाग से किराये की धनराशि वसूलने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार व जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार के आज भी मा0 आयोग के समक्ष स्वयं उपस्थित न होने पर अनभिज्ञ अधिकारी को प्रतिनिधित्व हेतु भेजे जाने पर अत्यन्त खेद व्यक्त कर दोनों अधिकारियों को प्रकरण के सम्बन्ध में मा0 आयेाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों की अनुपालन आख्या/स्पष्टीकरण सहित मा0 आयोग समक्ष अनिवार्य रूप से दिनांक 12.08.2024, को 11ः00 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के रूद्रपुर स्थित विकासभसवन सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों के वेतन रोके जाने संबंधी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश भी दिये गये। इकबाल लारी, महुआखेड़ागंज, ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में पंजीकृत मुकदमें की अद्यतन स्थिति सहित विवेचक के मा0 आयेाग के समक्ष उपस्थित न होने के सम्बन्ध में संबंधित को स्पष्टीकरण/प्रकरण के पंजीकृत मुकदमें की अद्यतन स्थिति सहित मा0 आयोग समक्ष अनिवार्य रूप से दिनांक 12.08.2024, को 11ः00 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के रूद्रपुर स्थित विकासभसवन सभागार में उपस्थित होने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर को दिये गये। श्रीमती तहजीब जहां के शिकायती प्रकरण में जनपद हरिद्वार की संबंधित पुलिस द्वारा पोक्सों के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त भी पुलिस द्वारा विपक्ष्ीा के विरूद्ध की गयी कार्यवाही सन्तोषजनक न होने के कारण प्रकरण में सी0बी0सी0आई0डी0 से जांच कराये जाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को दिये गये। शिकायतकर्ता मैराज अहमद के शिकायती प्रकरण में शिकायतकर्ता की पूर्व तहरीर दिनांक 16.10.2023 में एनसीआर में सम्मिलित कर एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने के निर्देष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को दिये गये। फतेह आलिम, जीवनगढ़ देहरादून के शिकायती प्रकरण कि आर.टी.ई. के अन्तर्गत वार्ड में निवासरत् गरीब बच्चों का चयन न कर अन्य वार्ड के बच्चों का चयन किया गया है, जिस सम्बन्ध में आज स्पष्टीकरण व चयनित छात्र/छात्राओं के दस्तावेजों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासनगर को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु संबंधित अधिकारी मा0 आयोग के समक्ष अनुपस्थित रहें तथा अनुपस्थिति की कोई सूचना/पत्राचार भी मा0 आयेाग के समक्ष प्रस्तुत न किये जाने के सम्बन्ध में मा0 आयोग द्वारा अत्यन्त नाराज़गी व्यक्त कर खण्ड षिक्षा अधिकारी, विकासनगर को मा0 आयेाग के आदेशों की अवहेलना किये जाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण व वर्तमान वर्ष में आर.टी0ई.योजना में चयनित बच्चों से संबंधित दस्तावेजों की प्रति सहित अनिवार्य रूप से दिनांक 08.08.2024, को प्रातः 11ः00 बजे मा0 आयोग के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। अन्यथा की स्थिति में वेतन रोके जाने संबंधी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश भी दिये गये। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 29.07.2024, को जनपद नैनीताल के सर्किट हाउस सभागार, काठगोदाम में मा0 आयोग द्वारा ‘‘जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ली गयी समीक्षा बैठक में अनुपस्थित विभागों को आज मा0 आयेाग के समक्ष स्पष्टीकरण सहित उपस्थित होने के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी, श्रम विभाग, नगरपालिका परिषद, नैनीताल, नगर पंचायत, कालाढूंगी, रामनगर, लाालकुआं द्वारा मा0 आयोग के समक्ष उपस्थित होते हुए अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं व उनके विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी देते हुए सूची भी उपलब्ध करायी गयी।

आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 06 अगस्त 2024, आगामी नागर स्थानीय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) श्रीमती सोनिका ने रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) ने नियुक्त समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने सहयोग हेतु अपने संस्थान के अनुभवी कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार तैनाती कर सकते हैं तथा उनकी सूची पंचास्थानि चुनावालय को उपलबध करायेंग।

सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी/ जिला सहायक निबन्धक सहकारिता बीएस मनराल तथा तहसीलदार सदर विवेक राजोरी।
नगर निगम देहरादून अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 से 15 के लिए रिटर्निंग अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता लोनिवि राजीव कुमार, सहायक अभियंता पेयजल संसाधन संतोष कुमार पंवार, सहायक अभियन्ता गढवाल मण्डल विकास निगम अजय दिवाकर।
वार्ड संख्या 16 से 30 के लिए रिटर्निंग अधिकारी / सहायक निदेशक मत्स्य मनीष नवानी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियन्ता निर्माण विभाग धमेन्द्र सिंह, उप निदेशक उद्योग उत्तम कुमार एवं सहायक अभियंता लोनिवि यशपाल सिंह।
वार्ड संख्या 31 से 45 के लिए रिटर्निंग अधिकारी सहायक निदेशक रेशम विनोद कुमार तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड किन्शू गोयल, सहायक अभियंता उत्तराखण्ड जल भवन सुभष चन्द्र जुयाल एवं सहायक अभियंता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन अशोक कुमार।
वार्ड संख्या 46 से 60 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अपर निदेशक उद्योग मृत्युंजय सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैज्ञानिक राष्ट्रीय रेशम कीट बीज संगठन सुरेन्द्र सिंह चौहान, सहायक अभियंता लोनिवि ललित मोहन हर्बोला, सहायक खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र नौटियाल,।
वार्ड संख्या 61 से 75 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अधि0अभि0 लघु सिंचाई विनय कुमार सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियंता सिंचाई हरीश काला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गजेन्द्र रावत, जिला युवा कल्याण एवं प्रा.र.द अधिकारी सी.एस चौहान,।
वार्ड संख्या 76 से 90 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अधि0अभि0 सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई कपिल रावत एवं सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग राजेन्द्र प्रसाद सती।
वार्ड संख्या 91 से 100 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उप पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव मोहन शर्मा, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेमलाल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ साजिद।
सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश हेतु रिटनिंग अधिकारी, उप जिलधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्रीमती सुशीला कोठियाल एवं सब रजिस्ट्रार ऋषिकेश हरीश।
नगर निगम ऋषिकेश अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 से 14 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अधि0अभि0 अनुसन्धान नियोजन निर्माण खण्ड राजेश लांबा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई श्याम सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील गिरि, सहायक अभियंता परियोजना खण्ड सिंचाई सुमित कुमार आर्य।
वार्ड संख्या 15 से 27 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अधि0अभि0 पेयजल निगम संजीव वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोनिवि ऋषिकेश राजेश चौहान, सहायक अभियंता लोनिवि दिनेश सिंह सिंधवाल एवं पशु चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार,।
वार्ड संख्या 28 से 40 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अधि0अभि0 लोनिवि भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई शशिभूषण लिंगवाल, सहायक अभियंता निर्माण खण्ड लोनिवि शनिदयाल, एवं सहायक अभियंता लोनिवि रमेश जिखान।
सम्पूर्ण नगर पालिका परिषद मसूरी हेतु रिटर्निंग अधिकारी, उप जिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नायब तहसीलदार मसूरी सुरेन्द्र सिंह, अवर अभियंता एमडीडीए सुरजीत सिंह,।
नगर पालिका मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 01 से 13 के लिए रिटर्निंग अधिकारी अधि0अभि0 एमडीडीए मसूरी आनन्द राम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभि0 जलसंस्थान त्रेपन सिंह, सहायक अभियंता एमडीडीए मसूरी सचिन तोमर।
सम्पर्ण नगर पालिका परिषद विकासनगर हेतु रिटर्निंग अधिकारी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पेयजल निगम प्रताप सिंह।
सम्पर्ण नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता अवस्थापना खण्ड डॉ0 जगदीश थपलियाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई हीरा सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता लोनिवि विनोद कुमार।
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 से 09 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियंता सिंचाई मकान सिंह, सहायक अभियंता जल संस्थान सूरज सिंह।
सम्पर्ण नगर पालिका परिषद डोईवाला हेतु रिटिर्निंग अधिकारी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार डोईवाला चमन सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक अभियंता सिंचाई अनुभव नौटियाल,।
नगर पालिका परिषद डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 01 से 10 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग नवनीत पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता लोनिवि अनिल कुमार बिष्ट एवं संदीप सेमवाल,।
वार्ड संख्या 11 से 20 के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता रा0रा0मा0खण्ड दीपक गुप्ता, सहायक रिटर्रिंग अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप, सहायक अभियंता प्रणय फरासी, ।
सम्पूर्ण नगर पंचायत सेलाकुई हेतु रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई रोहित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता यूजीवीएनली व्यासी परियोजना अभिलाष यादव, अपर सहायक अभियंता प्रीतम तोमर,।
वार्ड संख्या 01 से 09 केलिए रिटर्निंग अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई पी.एन.राय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सहायक अभियंता अनुसंधान नियोजखण्ड अनिल कुमार एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी पूरण पयाल।

आगे पढ़ें 

LIVE: रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण व बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण*

https://www.youtube.com/live/Nkv4gK25Nxs?si=LSjMvt3RE5आईपीएसोवं

pkg (1)

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण जानिए सभी खबरें

LIVE: रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण व बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण* https://www.youtube.com/live/Nkv4gK25Nxs?si=LSjMvt3RE5 आईपीएसोवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जन […]

You May Like