HTML tutorial

वनकर्मियों ने पकड़े 32 नग अवैध देवदार प्रकाष्ठ, 

Pahado Ki Goonj

वनकर्मियों ने पकड़े 32 नग अवैध देवदार प्रकाष्ठ, 

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

वनकर्मियों ने अवैध रूप से परिवहन कर लाये जा रहे देवदार के 32 नग मय वाहन के पकड़े हैं!जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया!प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट रविन्द्र पुण्डीर के द्वारा अवैध पातन, अवैध तस्करी आदि के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उप प्रभागीय वनाधिकारी साधुलाल पलियाल के निर्देशानुसार वन क्षेत्राधिकारी रवाई शेखर सिंह राणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा गत रात्रि को लगभग 11:30 बजे राजगढी बड़कोट मोटर मार्ग पर एक ट्रक (407) वाहन संख्या-यू के 07 सी ए 7976 को देवदार प्रकाष्ठ के 32 नगों के साथ पकड़ा गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से फरार वाहन चालक को पकडने हेतु दविश दी जा रही है, तथा अभियुक्त के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के सुसंगत धराओं में रेंज वाद दर्ज कर वाहन को प्रकाष्ठ सहित सीज किया गया है। उक्त प्रकरण की अग्रिम जांच अनुभाग अधिकारी बियांली, को सौंपी गयी है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी साधुलाल पलियाल ने बताया कि वन विभाग की टीम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर 24×7 मुस्तैद है। पकड़े गये देवदार प्रकाष्ठ की मार्केट रेट लगभग एक लाख रूपये है।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा, तथा उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वन विभाग की टीम में वन दरोगा जवाहर लाल, वन बीट अधिकारी सुरेन्द्र चौहान, कपिल लाल, वाहन चाहक विपिन आदि शामिल थे।

Next Post

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को सहेजने की पहल – आपका समर्थन आवश्यक

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को सहेजने की पहल – आपका समर्थन आवश्यक प्रियांशु पैन्यूली– उत्तराखंड से हिंदी फिल्म उद्योग बालीवुड में एक उभरता सितारा। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में और  वेब सीरीज में बहुत सफल अभिनय किया है । साथ ही कई शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। प्रियांशु पैन्यूली  उत्तराखंड के […]

You May Like