HTML tutorial

दिल्ली जनतंत्र मंतर पर चलो

Pahado Ki Goonj

पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का app आ गया है । जन सेवा के लिए सभी सदस्य ,सुधी पाठकों से अनुरोध है कि नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App

https://kutumb.app/p-k-g-r-h-s-s-p?ref=TWIXW

 

दिल्ली ,देहरादून, ukpkg.com,व्यवस्था परिवर्तन के लिए  धुर्व फॉउंडेशन, जुगल चावला एवं डॉ यम यू दुवा ने जनता से अपील की है कि महंगाई, बेरोजगारी दूर करने के लिए जनतंर मंतर पर  9 अगस्त 1 से4 बजे तक पहुंचे।  यह जागरूक ता लाना अच्छी बात है। 

पत्र,पोर्टल का अपील करते हुए कहना है कि  अब देश कृत्रिमता के अभाव की मार झेल रहा है।आपको   देश मे कार्य रत ngo, ट्रष्ट  एक एक तहसील,  विकास के लिए लेले तो देश में ,शिक्षा,बेरोजगारी ,स्वास्थ्य के सुधार करने की कोई समस्या नहीं रहेगी ।इसके लिए भी दिल्ली में ngo,ट्रष्ट का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन करने का आग्रह करते हुए सुझाव पर अवश्य ध्यान डिजयेगा। ngo , ट्रष्ट को उनके कार्य दक्षता को देखते हुए प्रत्येक को छेत्र में उनकी स्व इच्छा से कार्य करने के लिए दिया जाय तो देश पुनः सोने की चिड़िया होने में देर नहीं लगेगी ।इसके जागरण करने के लिए आपसी संवाद  करने के लिए कार्यक्रम बनाने के लिए काम करने के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर जोड़ा जाय।

सरकार की व्यबस्था का बुराहाल है

टिहरी बांध से देश को बिजली  से 14 करोड़  से ज्यादा रेवेन्यू रोज मिलने के साथ साथ दिल्ली,उत्तरप्रदेश के 80 लाख लोगों  को पीने का पानी 350 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई सुविधा मिलने के साथ साथ कई कंसल्टेंट कम्पनियों की चांदी हो रही है।  परन्तु जिनके त्याग से इतना बड़ा योगदान देश को दिया गया है उनके लिए मानवीय संवेदना का अभाव सबकुछ होते हुए  दिखाई देने लगा है।अब मनुष्य मनन  कर लागू नहीं करने के लिए नहीं होना का सीधा सीधा मतलब है कि मनुष्य पशुओं की श्रेणी में जाने की तैयारी करने लगा है।  बांध प्रभावित प्रतापनगर छेत्र  में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अभाव में पलायन हो रहा है। सरकार की इच्छा शक्ति के आभाव में संघर्ष समिति के समझौते का पालन नहीं होने से वहाँ पर 15500 परिवार 16वीं शदी में जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नेताओं ने पहले पलायन कर दिया है।जनता पलायन करने के लिए हाथ पांव मार रही है।

 देश मे ऐसे इलाके के विकास में ngo, ट्रष्ट को दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने से जनता का सबसे बड़ा धन समय का सदुपयोग होगा। जीतमणि पैन्यूली सम्पादक,  संयोजक टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल वट्सप नम्बर 7983825336

Next Post

गूडन्यूज़-सूचना भवन में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

 372 लोगों को कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर में लगाई गई देहरादून, ukpkg.com,सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा सोमवार को रिंग रोड स्थित सूचना भवन निदेशालय में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान महानिदेशक सूचना  रणवीर सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर कैम्प […]

You May Like