HTML tutorial

उत्तराखंड हल्द्वानी मे विज़न सोसिएल सोसाइटी ने निवेशकों का पैसा नहीं दिया अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं

Pahado Ki Goonj

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक vition sosial Society खुली जिसके अलग अलग 4 नाम से संस्था चलायी गयी इनका ऑफिस 2010 से 2020 तक खुला आरडी एफडी खाते खोलते थे बहुत पैसा जमा हुआ अवधि 5 साल पूरी होने के बाद भी नहीं दिया गया।

 

प्रशासन के नाक के नीचे हल्द्वानी मे फाइनेंस कंपनी की मौज

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1580563339022777&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

उक्त  को  नही  खुलने  पर काफ़ी कर  पेस्ट  कीजिएगा

 

कंपनी के मुख्य log लोकल हल्द्वानी ke ही हैं बहुत बार अपना पैसा जनता ने मागने की कोशिश की मगर टालते गए इधर उधर भागने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कम्पनी के मुख्य लोग CO अरविन्द पंत और संस्थापक संतोष पंत,आनंद महरा,दिनेश Kandpal और अन्य कर्मचारियों के माध्यम से चलता था। रिटर्न करवाने के नाम पर धोखा दे रहे हैं। लेकिन सामुहिक और ब्यक्तिगत FIR करने के बाद भी कारवाई नहीं हुई।

अन्त में यही कहना चाहता हूँ कि हमारे मुख्यमंत्री जी महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि गंभीरता से जांच हो और उचित कार्रवाई करवाइए और गरीब जनता के मेहनत का पैसा रिटर्न करवाने की कृपा करें। क्योंकि कई बार कई जगह शीर्ष अधिकारियो के पास जाकर पत्र दिया जैसे जिला अधिकारी, कुमाऊँ कमिश्नर,पुलिस अधिकारी, व चेयरमैन महोदय, पुलिस विभाग कोतवाली थानाक्षेत्र में शिकायत दर्ज की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह मुख्य सोसाइटी के अधिकारी हल्द्वानी के हैं।

Next Post

भाजपा में बडकोट से आये विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण ।

भाजपा में उत्तरकाशी से आये विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण । देहरादून 6 अप्रैल, भाजपा में उत्तरकाशी से आये विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर पार्टी […]

You May Like