विकासनगर कालसी बडकोट राजमार्ग का होगा चौड़ीकरण। बडकोट। मदनपैन्यूली। विकासनगर कालसी से बड़कोट बैंड तक 98 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग भारतमाला योजना के तहत बनने जा रहा है सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने जल्दी ही इस मार्ग की स्वीकृति डबल लेन सड़क का कार्य शुरू करने की योजना बना दी है इसकी डीपीआर अंतिम चरण में है जिससे यमुनोत्री धाम को पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को लंबा सफर अब तक नहीं करना पड़ेगा,नगर पालिका बड़कोट निवासी समाजसेवी डॉ कपिल देव रावत को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पत्र भेजकर बताया कि इस सड़क की कालसी से बड़कोट बैंड तक डीपीआर के लिए एजेंसी नियुक्त की जा चुकी है, साथ ही इस मार्ग कि डीपीआर तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है, समाजसेवी कपिल रावत इस मार्ग को लेकर शासन को अनेक बार पत्रों के माध्यम से सड़क चौड़ीकरण की माँग कि थी , यमुनोत्री में आने वाले अधिकार तीर्थयात्री विकासनगर यमुनोत्री हाईवे का उपयोग करते हैं लेकिन विकास नगर से बड़कोट तक राजमार्ग के इस हिस्से को आल्वेदर रोड में शामिल नहीं किया गया था स्थानीय ग्रामीणों ने इसी को रोड से शामिल करने की मांग की थी ,डॉ0कपिल देव ने बताया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के बाद देश विदेश के आने वाले तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री धाम आने में फायदा मिलेगा एवं क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित होगा ।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव मेंबच्ची सिंह कोषाध्यक्ष निर्वरोध के साथ अबतक बीस प्रतिशत वोट पड़ गये है
Fri Jan 22 , 2021
उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी,नरेन्द्र रतूड़ी,बलवंत सिंह ज्यादा,महा सचिव प्रदीप पपनै,बिमल जोशी,व्यूमकेश दुवे उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा,संयुक्त सचिव अनिल प्रकाश उनियाल,बिजेन्द्र सिंह,अरविंद भट्ट,बच्ची सिंह कोषाध्यक्ष कुल 1100 वोटर सचिवालय कैडर केअपर सचिव तक हैं240 वोट पढ़ गया नरेंद्र रतूड़ी चौथी बार चुनाव में लड़ रहे हैं। […]
You May Like
-
मंत्रियों के इस्तीफे पर खुलकर बोले प्रेमचंद अग्रवाल
Pahado Ki Goonj September 15, 2022