देहरादून। मानव शृंखला के चलते शहर की तरफ आने वाले यातायात को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक डायवर्ट किया गया। धूलकोट तिराहा, हनुमान मंदिर, झाझरा, प्रेमनगर, टी स्टेट, भानियावाला तिराहा, थानो रोड पीएनबी तिराहा, डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग, कुठाल गेट, साईं मंदिर, कारगी चैक, काठ बंगला, धोरण पुलिया, आईटी पार्क, पुलिया नंबर छह, महाराणा प्रताप चैक। इसबीच न्यू कैंट रोड पर ट्रैफिक जांम के बीच एक एंबूलेंस के फंसने की भी खबर है।
सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान शहर में चलने विक्रम, ऑटो, रिक्शा, सिटी बस और व्यावसायिक वाहन सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक मानव शृंखला रूट पर पूरी तरह बंद रहे। कार्यक्रम के दौरान कई जगहों पर टैफिक जांम की स्थिति रही। लोगांे ने जैसे तैसे अपने गंतव्यों तक जाने के लिए गलियों का सहारा लिया।