बड़कोट – देव डोलियो के सानिध्य में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन । बड़कोट – मदन पैन्यूली। नगरपालिका बड़कोट चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का समापन आज देव डोलियों के सानिध्य में समापन हो गया, समापन दिवस पर श्रीमद् भागवत महापुराण वाचक बाल व्यास आयुष कृष्णा नयन महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा है कि सुदामा कृष्ण के परम मित्र तथा भक्त थे। वे समस्त वेद-पुराणों के ज्ञाता और विद्वान् ब्राह्मण थे। श्री कृष्ण से उनकी मित्रता ऋषि संदीपनी के गुरुकुल में हुई। सुदामा जी अपने ग्राम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते थे और अपना जीवन यापन ब्राह्मण रीति के अनुसार वृत्ति मांग कर करते थे। वे एक निर्धन ब्राह्मण थे फिर भी सुदामा इतने में ही संतुष्ट रहते और हरि भजन करते रहते। दीक्षा के बाद वे अस्मावतीपुर (वर्तमान पोरबन्दर) में रहते थे। अपनी पत्नी के कहने पर सहायता के लिए द्वारिकाधीश श्री कृष्ण के पास गए। परन्तु संकोचवश उन्होंने अपने मुख से श्री कृष्ण से कुछ नहीं माँगा। परन्तु श्री कृष्ण तो अन्तर्यामी हैं, उन्होंने भी सुदामा को खली हाथ ही विदा कर दिया। जब सुदामा जी अपने नगर पहुंचे तो उन्होंने पाया की उनकी टूटी-फूटी झोपडी के स्थान पर सुन्दर महल बना हुआ है तथा उनकी पत्नी और बच्चे सुन्दर, सजे-धजे वस्त्रो में सुशोभित हो रहे हैं। अब अस्मावतीपुर का नाम सुदामापुरी हो चुका था। इस प्रकार श्री कृष्ण ने सुदामा जी की निर्धनता का हरण किया।वे श्री कृष्ण के अच्छे मित्र थे। वे दोनों दोस्ती की मिसाल है।वही देबी भागवत के वाचक मोहन प्रसाद उनियाल ने माँ दुर्गा के विभिन्न रूपो के वर्णन को विस्तार से सुनाया । तथा भागवत प्रेमियो ने यज्ञ मंडप आई देव डोली तटेश्वर महादेव ,एवम अट्ठासनी माँ भगवती से आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर आयोजक श्रीमती विजयलक्ष्मी देबी ,राजेश नौटियाल, प्रबेश नौटियाल, मंडप आचार्य गुरू प्रसाद सेमवाल, दिनेश रतूड़ी,प्रदीप डिमरी,रोहित बहुगुणा,सुरेश रैना, सहित सैकड़ों की संख्या में भागवत प्रेमी मौजूद रहे ।
मेरठ रोड, दुहाई स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों का माल चोरी की जांच कर रही है पुलिस
Thu Dec 17 , 2020