य
बडकोट पालिका प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को कराया सैनिटाइज ।
बड़कोट- (मदनपैन्यूली)
बड़कोट क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । बड़कोट नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, आम मार्गो तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रकार के जरूरी एतिहात बरतने को लेकर जागरूक किया गया।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहा है, तो वहीँ पहाड़ भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने तेज कर दिए हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट नगर क्षेत्र में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए एतिहातन सभी प्रयास किए जा रहा हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़कोट नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के निर्देशन में पालिका कर्मियों द्वारा नगर के मुख्य मार्गों सहित सार्वजनिक स्थानों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को बारीकी के साथ सैनिटाइज किया गया।