बड़कोट में 17 अगस्त से पद्यम पुराण कथा का आयोजन ।
उत्तरकाशी / बडकोट ।
विगत वर्षों की भर्ती इस बार भी 18 पुराने की श्रृंखला में व्यापार मंडल बडकोट द्वारा इस बार 17 अगस्त से राणा लॉज बड़कोट में पद्म पुराण का आयोजन किया गया है जिसमें व्यास पीठ पर आयुष नयन जी महाराज होंगे ।
व्यापार मंडल महामंत्री धनवीर रावत ने बताया है कि इस बार पद्यम पुराण में क्षेत्र की नौ देव डोलियों का समागम होगा । सभी भक्तों को समस्त डोलियों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा ।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को नौ देव डोलियों के साथ नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा 23 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ पदम पुराण का समापन होगा ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी ने बताया है
सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बाबा बौखनाग देवता, राजा रघुनाथ ,माता भद्रकाली,माता रेणुका,सोमेश्वर महाराज,जमदग्नि मुनि, माता भगवती भट्टासणी, माता अठासणी तथा कैलू मानसीर देवता आदि की उत्सव डोली की मौजूदगी में कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन होगा। पद्म पुराण कथा के लिए व्यवस्था समिति का गठन किया गया है । उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन क्या है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पदम पुराण महायज्ञ में अपना अमूल्य सहयोग देकर पुण्य के भागी बने ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी , धनवीर रावत , राजेश उनियाल, राकेश जैन ,जय सिंह ,प्रकाश राणा ,भगवती रतूड़ी ,मदन पैन्यूली ,सुनील थपलियाल ,नवीन , प्रदीप असवाल, खेमराज, सरदार नौटियाल,मोहित, थपलियाल,नीरज चौहान , नरोत्तम रतूड़ी , बुद्धि राम बहुगुणा,खीमा नंद ,रणबीर चौहान सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे ।