युवक ने पुलिस के सामने गटका जहर,मौत।
हरिद्वार। जिले के लक्सर में एक युवक ने पुलिस के सामने ही आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को प्रेम प्रसंग के विवाद में पूछताछ के लिए बुलाया था, तभी युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसका एक युवती के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातचीत भी होती थी। कुछ दिनों तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा, लेकिन पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर युवती अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी और इसी कारण उसने युवक की शिकायत पुलिस चैकी में कर दी थी।
युवती की शिकायत पर लक्सर बाजार चैकी पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए चैकी बुलाया था। जहां युवती भी मौजूद थी। बताया गया कि पुलिस युवती के सामने युवक से पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच युवक ने अपनी जेब से कुछ निकाला और उसे गटक लिया, जिसके बाद युवक की तबयित बिगड़ गई।
युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए.आनन फानन में पुलिस युवक को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
इस बारे में हरिद्वार एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए पुलिस चैकी बुलाया गया था, इसी बीच उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिस पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक का पंचनामा की कार्रवाई चल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
चारधाम यात्रियों में भारी उत्साह, तैयारी जोरों पर
एक सप्ताह में 12.5 लाख रजिस्ट्रेशन
केदारधाम पहुंची मुख्य सचिव, जायजा लिया
अधिकारियों को समय पूर्व काम पूरा करने के दिए निर्देश
देहरादून। लोकसभा चुनाव निपटते ही अब शासन-प्रशासन चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। क्योंकि यात्रा शुरू होने में महज कुछ समय ही शेष बचा है। चुनाव के कारण अधूरी पड़ी तैयारियों को समय से पूरा करने की चुनौती शासन-प्रशासन के सामने है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आज यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए खुद केदार धाम पहुंची और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
10 मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अभी सिर्फ एक सप्ताह का ही समय रजिस्ट्रेशन शुरू किये हुआ है लेकिन यात्रियों का उत्साह चरम पर है अब तक 12.5 लाख से अधिक यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिसमें केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक 4.25 लाख है वहीं इसके बाद बद्रीनाथ जाने के लिए 3.50 लाख यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जहां तक बात गंगोत्री व यमुनोत्री के यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की है तो वह भी 2कृ2 लाख के ऊपर है। हेली सेवा की बात करें तो केदारनाथ के लिए जून तक हेली सेवा बुकिंग फुल हो चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उनकी सरकार सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि यह सुखद बात है कि चार धाम यात्रियों की संख्या में साल दर साल वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही अपने दो मंत्रियों को केदार व बद्रीनाथ धाम की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। कल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी सीएमओ की बैठक कर स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज केदार धाम जाकर तैयारियों का जायजा लिया व रास्ते से बर्फ हटाए जाने और यात्रा मार्ग पर अन्य यात्री सुविधाएं यथा शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सड़क, बिजली, पानी व रहने खाने से लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र तक की उन्होंने जानकारी ली। इस साल चार धाम यात्रा पर पहले से भी अधिक यात्रियों के आने की संभावना है लेकिन तैयारियां अभी तक बेहतर व पूर्ण नहीं हो सकी है ऊपर से राज्य में खराब मौसम भी बाधा डाल रहा है।
डीएम ने किया फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सोमवार को राजस्व ग्राम रायपुर मैं संपादित फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्वयं भी कृषकों के साथ गेंहू की कटाई की। कस्तकार अनुज भट्ट के खेत मैं 43.30 वर्ग मीटर मैं किए प्रयोग मैं उपज 10.24 किलो प्राप्त हुई। मौके पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, कानूनगो संजय सैनी, राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरूण बहुगुणा,बिशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
डीएम ने किया स्ट्रांगरूम का रूटीन निरीक्षण
देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन श्रीमती सोनिका ने सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाये स्ट्रांगरूम का रूटीन निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था देखी।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाए स्ट्रांगरूम की 24×7 कन्ट्रोलरूम से मॉनिटिरिंग की जा रही है। अधिकारियों द्वारा डयूटी के अनुसार विजिट किया जा रहा है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा हेतु 03 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।
मासूम की हत्या की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर। क्षेत्र मंे एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां स्टॉल पर काम करने वाला युवक अपने मालिक के डेढ़ साल के बच्चे को चैती मेले में घुमाने के लिए ले गया। इसके बाद सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में बच्चा झाड़ियों में पड़ा मिला। जहां बच्चे की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई। आनन-फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस स्टॉल पर काम करने वाला युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बता दें कि मूलरूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मंडी थाने के रहमानी एरिया के रहने वाले नदीम पुत्र शरीफ अहमद जूस का ठेला लगाता है। ठेले पर उसने आशु नाम के युवक को काम पर रखा था। बीती देर नदीम की पत्नी सोनी ने 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के गायब होने की सूचना दी। पुलिस को उसने बताया कि उनके ठेले में काम करने वाला युवक बच्चे को 8 बजे प्रतिदिन की भांति घुमाने ले गया, जोकि अभी तक वापस नहीं आया है। इसके बाद पुलिस के युवक की तलाश की गई तो वह काफी देर बाद नशे की हालत में मिला. पूछताछ करने पर उसने बताया कि बच्चा उसके पास नहीं है और गुम हो गया। तलाश करने पर सोमवार सुबह बाजपुर रोड पर एक दुकान के पीछे झाड़ियों में किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। तब लोगों ने लहूलुहान बच्चे को उठाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बच्चे का गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की थी। साथ ही पूरे शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान थे. सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने ठेले पर काम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार की मौत
देहरादून। कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरसेण चमोली निवासी जगत सिंह ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र नितिन अपने मित्र राजकुमार के साथ मोटरसाईकिल से डोईवाला की तरफ जा रहा था। जब वह कुंआवाला चैक के पास पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उनकी मोटरसाईकिल पर टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनोें को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी पुत्र की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवविवाहिता की गला घांेटकर हत्या
देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मिट्ठी-बेरी इलाके में नवविवाहिता की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारोपी और कोई नहीं, बल्कि महिला का पति ही बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी की रहने वाली प्रतिभा शर्मा की शादी 12 फरवरी 2024 को मिट्ठी बेरी निवासी जगदीश के पुत्र दीपक शर्मा उर्फ दीपू से हुई थी।
दीपू सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी पति अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था। वहीं बताया जा रहा है कि रविवार रात दीपक शर्मा और प्रतिभा में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि गुस्से में आकर दीपक ने प्रतिभा का गला दबा कर हत्या कर दी।
इसके बाद दीपक, प्रतिभा को लेकर हॉस्पिटल भी गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतिभा डेढ़ महीने की गर्भवती भी थी। अस्पताल स्टाफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रतिभा के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी दीपक शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
खाई मंे गिरा बारात का वाहन, चार की मौत।
पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई। चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वहादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं.रित कार्रवाई की. खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे. वाहन में सवार सभी लोग विवाह की खुशी मना के लौट रहे थे. लेकिन रात होने के कारण इन लोगों पर नींद का असर भी था. ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को वाहन चलाने के दौरान झपकी आ गई होगी. इसी कारण वाहन खाई में जा गिरा. थोड़ी देर पहले जो माहौल विवाह की खुशियों से भरा था, इस वाहन दुर्घटना के बाद वहां मातम है.