उत्तरकाशी युटिलिटी वाहन दुर्घटना में एक कि मौत , चार घायल ।
उत्तरकाशी ब्यूरो
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा मोटर मार्ग पर हट नाली के पास एक युटिलिटी वाहन संख्या- UK-10TA -0749 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 05 लोग सवार थे। जिसमें सवार यतेन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह राणा, उम्र 40 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़
की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई । तथा 04 घायल हुए हैं।
वाहन दुर्घटना में घायलों का अनिल रावत पुत्र नैन सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
मगराज रावत पुत्र बचनसिंह रावत, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़। धनवीर सिंह राणा पुत्र सूरत सिंह राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
व महावीर सिंह राणा पुत्र जगर सिंह राणा, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़ को CHC चिन्यालीसौड़ ले जाया गया है।
कोरोना के बचाव के लिए सभी परिवार के सदस्य-डॉ विनोद एम्स कृपया ध्यान दें
Fri Jan 7 , 2022
https://youtu.be/FBqEt3hgucc मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए 30-30मिनट रोज सुनिये लाइक एवं शेयर रोज किजयेगा ।जीतमणि पैन्यूली सम्पादक फिकवाल देहरादून, पहाडोंकीगूँज, Dr. Vinod (AIIMS) सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें 1 कोई भी खाली पेट न रहे 2 उपवास न करें 3 रोज एक घंटे धूप लें 4 AC का […]
