HTML tutorial

उत्तरकाशी :- अवैध चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- अवैध चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ।
*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* को सफल बनाने हेतु *उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी* लगातार प्रयासरत हैं ।क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह* के देखरेख में *मनेरी पुलिस* द्वारा गत 02.11.2023 की रात्रि में चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान सैंज तिराह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से शाहिल पुत्र होत्तूराम निवासी H No. 383,वार्ड नं0 -03 मेला पार्क,थाना तहसील कैम्प, जनपद पानिपत, हरियाणा 
को 900 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बरामद माल- 900 ग्राम चरस (कीमत करीब- 100000 रु0)बतायी जा रही हैं ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0- राजेश कुमार, हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत,कानि0 दिनेश तोमर व SOG टीम शामिल रही ।

Next Post

NUJ sent the letters of video journalist Rampal Singh, who is suffering from serious illness, to the Information Department.

NUJ ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे वीडियो जर्नलिस्ट्स रामपाल सिंह के पत्र सूचना विभाग को प्रेषित किए देहरादून। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे वीडियो जर्नलिस्ट्स रामपाल सिंह के घर जाकर […]

You May Like