उत्तरकाशी :- सड़क हादसो का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बुलाई आपातकालीन बैठक वाहनों सघन चैकिंग के लिए दिए सख्त निर्देश । उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली )
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में विगत 3 दिन के भीतर दो अलग -अलग सड़क हादसों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक लेते हुए जरूरी दिशा -निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने देर सांय बैठक लेते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व आरटीओ को अपने अपने क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि जनपद में यातायात के नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। जहां सड़क हादसा हुआ है वहां संबंधित विभाग चेतावनी बोर्ड लगाते हुए सुधारात्मक उपाय करना सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क हादसों की रोकथाम हेतु ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने तथा शराब पीने वाले वाहन चालकों के वाहन सीज करने के साथ ही चालान करने के निर्देश दिये। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के ऊपर भी कड़ी निगरानी रखते हुए उनके चालान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस थानों को अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों, ओवरलोडिंग, मोबाइल फोन पर बात करने तथा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ चालान करने हेतु लक्ष्य आवंटित किया है। ताकि सड़क हादसों में प्रभावी अंकुश लगाए जा सके।
बैठक में उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,एसीएमओ सीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा अधिशासी अभियंता जल संस्थान वीसी डोगरा, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।