HTML tutorial

उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी 914 ग्राम चरस के साथ एक और तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी 914 ग्राम चरस के साथ एक और तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

उत्तरकाशी। पुरोला ।

पुरोला पुलिस ने रविवार को पुरोला, नौगांव रोड हुडोली के पास से भजन सिंह नामक व्यक्ति को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी* लगातार उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध पुलिस की जंग मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपक्कड कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण मे पुरोला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है। *थानाध्यक्ष पुरोला एवं एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी प्रभारी के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम विगत दो दिनों मे उत्तरकाशी पुलिस को 2 नशा तस्करों को पकडने में सफलता मिली है, जिनसे करीब 2 किलो चरस की बरामदगी हुयी है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act 8/20* के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
भरत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम मठ, पो0 मोल्टाड़ी, पुरोला उत्तरकाशी, उम्र 59 वर्ष।

*बरामद माल-* 914 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 2 लाख रु0/)।

*पुलिस टीम में उ0नि0 अक्षुरानी- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला,हे0का0 प्रवीण राणा, का0 मनोज चौहान, एस0ओ0जी0 टीम शामिल थीं ।

Next Post

102 complaint filed against hawala operator, arrested from Gujarat, fraud worth crores exposed

फोटो डी 10 हवाला ऑपरेटर पर 102 शिकायत दर्ज गुजरात से गिरफ्तार,करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा आरोपी की 17 राज्यों की पुलिस को थी तलाश देहरादून। देश भर में लगभग 15 करोड़ 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक शातिर को […]

You May Like