उत्तरकाशी :- निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बने जिलापंचायत अध्यक्ष ,श्रीमती परमार बनी उपाध्यक्ष ।

Pahado Ki Goonj

निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बने जिलापंचायत अध्यक्ष ,श्रीमती परमार बनी उपाध्यक्ष ।

 

उत्तरकाशी।.(मदनपैन्यूली)

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के मतदान के दिन दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, भडारस्यू से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशी कुमाई ने भारी दबाब के चलते अपने मत का प्रयोग नही किया । और 25 मतदाताओं में से 24 जिला पंचयात सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्दन सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजल्वाण ने 1 वोट से पराजित कर जीत हासिल कीं । जबकि उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती कविता परमार को 12 और पवन सिंह को 12 मत पड़े थे जिसके बाद जिला निर्वाचन ने टाई करके श्रीमती कविता परमार को विजय घोषित किया।

मालुम हो कि उत्तरकाशी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। निर्दलीय प्रत्याशी दीपक विजल्वाण को 12 और भाजपा अधिकृत प्रत्याशी चन्दन सिंह पंवार को 11 मत मिले जबकि 1 वोट रद्द होते ही निर्दलीय प्रत्याशी दीपक एक वोट से विजय घोषित हुए ।

Next Post

इगास व देव उठावनी एकादशी को श्री बद्रीनाथ के दर्शनों का पुण्य प्राप्त करें

देहरादून, जीतमणि  पैन्यूली ,श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन देव उठावनी एकादशी को श्री बद्रीनाथ भगवान के दर्शन कर व्रत रखें आज केदिन भगवान को विधिविधान से जगाया जाता है वैसे तो यह तिथि तीन बार साल में आती है शादी व्याह मुंडन संस्कार किया जाता है कार्तिक मास की एकादशी […]

You May Like