उत्तरकाशी :- नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी :- रिपोट ( मदनपैन्यूली) पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार नशा तस्करों के प्रति कार्यवाही कर रही है *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखकर उनके प्रति कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये हुये हैं, जिस हेतु सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में इस ओर दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाये हुये है। इसी क्रम में दिनांक 09.04.2021 की रात्रि में थाना प्रभारी उ0नि0 समीप पाण्डेय/के नेतृत्व में एक पुलिस टीम द्वारा *थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/अवैध नशे के कारोबारियों /होटल /धर्मशालाओं* की चैकिंग जा रही थी कि चैकिंग के दौरान *श्रीकोट बाजार स्थित एक व्यक्ति की दुकान से 26 पेटी अवैध अंग्रैजी शराब बरामद की गई।
बरामगदी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध *थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार आरोपी जगमोहन सिंह राणा पुत्र दलीप सिंह राणा निवासी ग्राम बमणती हाल दुकानदार राणा टी स्टाल श्रीकोट बाजार थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 45 वर्ष।
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 समीप पाण्डेय- भारसाधक अधिकारी थाना धरासू
2-कानि0 डोडी चौहान- थाना धरासू
3-कानि0 अनिल चौहान-थाना धरासू आदि शामिल थे
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹-1000/ के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।