पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित।
उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली
चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस जवानों के द्वारा सेवा भाव, लग्न एवं ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी/मानवता का परिचय देते हुये श्रद्धालुओं/आमजन की सहायता करने वाले जवानों के उत्सावर्धन हेतु उन्हें अच्छा कार्य करने पर नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवशी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा इन दिनों पीक पर चल रही है। तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशान न हो इसके लिए पुलिस के जवानों द्वारा सेवा भाव, लग्न एवं ड्यूटी के साथ-साथ ईमानदारी,मानवता का परिचय देकर श्रद्धालुओं व आमजन की सहायता की जा रही है। असहाय एवं परेशान यात्रियों की मदद कर जवान मित्र पुलिस के धेय को बखूबी निभा रही है। उन्होंने यात्रा के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने पर निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक थाना बड़कोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा,चौकी गंगोत्री में तैनात उपनिरीक्षक मनीषा नेगी,हेका गोविन्द राम,यातायात के का.राजेश उनियाल, चालक शिवमंगल,एफएम परिक्षित,हर्षित, का. हरिमोहन राणा,महिला का. प्रियंका परमार आदि पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।