HTML tutorial

उत्तरकाशी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस , जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का किया गया लोकार्पण |

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस ,जनपद में  विभिन्न विकास योजनाओं का किया गया लोकार्पण ।               उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली)

                                  जनपद में राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद मुख्यालय रिवर फ्रन्ट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि यमुनोत्री विधायक  केदार सिंह रावत ने नव निर्मित शहीद पार्क में सौ फिट के ऊंचाई स्तम्भ पर तीस फीट लम्बा व बीस फिट चौड़ाई की माप से नव निर्मित ध्वज का ध्वजारोहण किया। गौरतलब है कि पहाड़ी जनपदों में यह सबसे लम्बा ध्वजारोहण हुआ है। 

इसके साथ ही सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘ *उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर …साकार हो रहा हर सपना,बदल रहा उत्तराखण्ड अपना’* मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोगों ने पुस्तक का विमोचन किया। 

उसके उपरान्त मुख्य अतिथि विधायक  गोपाल सिंह रावत एंव  केदार सिंह रावत,जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,मेजर  आरएस जमनाल,समाज सेवी  नागेन्द्र थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार  सुरेन्द्र भट्ट आदि गणमान्य लोगों ने राज्य आंदोलनकारी शहीदों के चित्र पर पुष्पचक्र व माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत ने जनपद वासियों को 1 करोड़ 17 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने जोशियाड़ा बैराज के समीप 29 लाख  45 हजार की लागत से नवनिर्मित बाल गोपाल पार्क तथा 30 लाख की लागत से नव निर्मित शहीद पार्क, 10 लाख की लागत से निर्मित वन स्टाॅप सेंटर, 17 लाख 53 हजार की लागत से जिला चिकित्सालय में नव निर्मित ब्रिज, तथा 27 लाख 50 हजार की लागत से आपातकालीन कक्ष निर्माण, व 2 लाख 53 हजार की लागत से उद्योग विभाग

 परिसर बस अड्डे में ट्राउट फिष आउटलेट एवं 10 लाख की लागत से विन्धय चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण किया। 

आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री रावत ने 19वें राज्य स्थापना दिवस की जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं को लोकापर्ण किया गया। ऐतिहासिक शहीद पार्क बनाया गया है शीघ्र ही शहीद पार्क में अमर ज्योति भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जोशियाड़ा बैराज के किनारे खाली जमीन को विकसित कर मरीन ड्राईव के साथ ही पार्क बनाना रहा था। ताकि यह क्षेत्र विकसित कर पर्यटन से जुड़ सके। आज यहां ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। विधायक ने कहा कि झील की सौन्दर्यता के साथ-साथ यहां ओपन थियेटर, रिवर फ्रंट पार्क, बाल गोपाल पार्क व शहीद पार्क एक साथ होने से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन अब आजिविका से जुड़ रहा है, सरकार निरन्तर पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने भी जनता को संबोंधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा ने किया , इस अवसर पर जिला युवामोर्चा अध्यक्ष नत्थी सिंह भंडारी, जयवीर चैहान, जेपी भट्ट, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, परियोजना निदेशक आरएस रावत, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग एवं जनता मौजूद थी। 

Next Post

पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परेड की सलामी ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश […]

You May Like