कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब तीन दिन तक रहेगा बडकोट सम्पूर्ण बाजार बन्द । बड़कोट। (मदनपैन्यूली) बडकोट नगर क्षेत्र के अंतर्गत दो दिन में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 21 जुलाई से 23 जुलाई तक तीन दिन के लिए मेडिकल स्टोर को छोड़ कर बडकोट बाजार को बंद करने का निर्माण लिया गया है।
नगर क्षेत्र मेंकोरोना संक्रमण अन्य लोगों में न फैले इस के लिए सोमवार को थाना बडकोट में पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका एवं व्यापार मंडल बडकोट की ओर से एक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन के लिए लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर मेडिकल स्टोर को छोड़ कर संपूर्ण बडकोट बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आये लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी ने सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखने की अपील की है ।
बैठक में बड़कोट उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज, थाना प्रभारी निरीक्षक डीएस कोहली, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, सुरेंद्र सिंह रावत, सोनू मीर, अजय सिंह रावत, उत्तम रावत, राकेश जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड की मुख्य खबरें
Mon Jul 20 , 2020
*कर्पूरगौरं करुणावतारं* *संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।* *सदा वसन्तं हृदयारविन्दे* *भवं भवानीसहितं नमामि।।* *जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है। देहरादून, […]
