HTML tutorial

उत्तरकाशी – कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार नहीं होगा पौराणिक माघ मेले का आयोजन, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिये देव डोलियों के साथ सीमित श्रद्धालुओं को दी जाएगी छूट – जिलाधिकारी

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार नहीं होगा पौराणिक माघ मेले का आयोजन, मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिये देव डोलियों के साथ सीमित श्रद्धालुओं को दी जाएगी छूट – जिलाधिकारी

उत्तरकाशी –   मदनपैन्यूली                                    कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस बार पौराणिक माघ मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली देव डोलियों के लिए छूट प्रदान की गई। देव डोलियों के साथ सीमित संख्या में ही श्रदालु आ सकेंगे।

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका,व्यापार मंडल व पुलिस के साथ पौराणिक माघ मेले को लेकर बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला पंचायत, व्यापार मंडल व नगर पालिका के द्वारा इस बार माघ मेले के आयोजन नहीं कराने का निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस बार पौराणिक माघ मेले का आयोजन नहीं होगा। पौराणिक आस्था को देखते हुए मकर संक्रांति के दिन सिर्फ देव डोलियों के स्नान व पूजा-अर्चना ही होगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को भारत सरकार की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, व्यपार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल सीएमओ डॉ डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।

Next Post

लम्बगाँव थानाध्यक्ष रमेश सैनी ने पदभार लेते ही जनता से शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिए सुझाव मांगे

टिहरी गढ़वाल,लम्बगावँ थानाध्यक्ष रमेश सैनी ने पदभार लेते ही जनता,व्यपारियों, टैक्सी ड्राइवर,  व  स्वाामियों से शांति व्यबस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय लोगों व व्यापारियों के साथ की शिष्टाचार मुलाकात व विचार गोष्ठी बाजार व क्षेत्र की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लोगों से मांगे सुझाव मांगे। https://youtu.be/Ck2WVBT8WUc 24×7 […]

You May Like