HTML tutorial

उत्तरकाशी :- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला का शुभारंभ।

Pahado Ki Goonj

राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला का  डायट बड़कोट मे शुभारम्भ  

 

बडकोट :- (मदनपैन्यूली)                                  जिला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स के अंतर्गत राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला के लिए   चयनित किया गया था। इस प्रयोगशाला को स्थापित करने हेतु  कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. संजय कुठारी हेतु दो चरणों में उत्तराखंड राज्य  के विभिन्न जनपदों से  शिक्षकों, विशेषज्ञों एवं संदर्भदाताओं को डायट बड़कोट में आमंत्रित किया गया । प्रथम चरण की कार्यशाला दिनांक 26 दिसंबर, 2019 से 29 दिसंबर 2019 तक आयोजित की गई थी जिसमें राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला हेतु आवश्यक सामग्री के निर्माण पर रणनीति तैयार की गई थी। इसी रणनीति को अमली जामा पहनाने हेतु संस्थान में द्वितीय चरण की कार्यशाला दिनांक 25 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक गतिमान है। प्राचार्य, डायट  बड़कोट,  विनोद प्रसाद सेमेल्टी ने कहा  कि यह कार्यशाला राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला निर्माण  की है, अतः इसे उत्कृष्ट बनाने में सभी  शिक्षक गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि राज्य को इस प्रयोगशाला का लाभ मिल सके । प्रयोगशाला के निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार करने में 6 समूह कार्य कर रहे हैं । इस कार्यशाला में जो गणितीय उपकरण / मॉडल / टी.एल. एम. छात्र/छात्राओं  के गणितीय विकास एवं सीखने के प्रतिफलों को ध्यान में  रखते हुए विभिन्न समूहों द्वारा तैयार किये गए हैं उन्हें प्रयोगशाला मे  स्थापित कर आज  राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला का वैदिक  मंत्रोंचारण के साथ शुभारम्भ  प्राचार्य, डायट बडकोट ने किया। इस प्रयोगशाला के माध्यम से जनपद ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड के गणित शिक्षकों को एवं छात्र छात्राओं को गणित विषय का शिक्षण प्रतिफल प्राप्त होगा।  इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगांव  रतिभान सिंह,  प्रधानाचार्य रा इ का बडकोट जोधराम सिंह,   प्रधानाचार्या रा बा इ का बडकोट शोभना थापा के साथ  ही कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. संजय कुठारी, संदीप निगम , डॉ उमेश ध्यानी ,बीके मिश्रा ,शांति रतूड़ी  सहित डाइट बड़कोट के  कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।         डॉ. संजय कुठारी के कुशल नेतृत्व में  जगदंबा प्रसाद डोभाल, शूरवीर सिंह  खरोला,  चंद्रभूषण  बिजल्वाण ,  जगदीश प्रसाद देवराडी पौडी, गणेश कुनियाल, विनोद  मैठानी, संगीता चौहान, हिमानी जोशी ,आचार्य रामप्रसाद , गीतिका विष्ट ,श्याम लाल बटियाटा, राकेश कुमार, गणेश रतूडी, हरीश, लखन, मनोज कुमार, विनोद मल्ल, मनोज भाकुनी, मोना भण्डारी, संजय नौटियाल, डाॅ मुकेश नौटियाल,  रामाश्रय सिंह चौहान,अनुप नेगी, सुरेश शाह, सहित 34 शिक्षक कार्यशाला में प्रतिभाग कर राज्य स्तरीय गणित प्रयोगशाला हेतु सामग्री निर्माण की कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं।

Next Post

आज़म खान को सपरिवार जेल भेजने का कोर्ट का आदेश

आज़म खान को सपरिवार जेल भेजने का कोर्ट का आदेश कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जमानत याचिका हुई खारिज़ मुकदमा अपराध संख्या 4/2019 में अंतर्गत धारा 420,468,468 जालसाजी में भेजे गए जेल तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आज़म समेत आज़म खान की आज रात जेल में गुजरेगी। #Rampur -2 जन्म […]

You May Like