HTML tutorial

उत्तरकाशी जनपद में उत्तराखंड बोर्ड कि शेष परीक्षाओं को शुरू करवाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

जनपद में उत्तराखंड बोर्ड की शेष परीक्षाओं को शुरू करवाने के लिए जिलाधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश ।                            *************************************************                                          उत्तरकाशी / (मदनपैन्यूली )                             वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिन छात्र-छात्राओं की उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद  वर्ष 2020 हाई स्कूल एवं इंटर की शेष परीक्षाएं नहीं हुई है उनकी परीक्षाएं पुनः शुरू करवाने के लिए शिक्षा महकमा तैयारी में जुट गया है l

 

मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष  2020 हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की शेष परीक्षाओं को सम्पन कराने के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा -निर्देश दिए l 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की जाए। साथ ही  कोरोना वायरस  संक्रमण की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण के लिए परीक्षा केंद्रों को व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन करेंगे l

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही हाइपोक्लोराइड से छिड़काव व फॉगिंग करना  सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों में जिन अध्यापकों एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगी है उनके अनिवार्य रूप से पास जारी किए जाएंगे। 

 

   मुख्य शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी में हाई स्कूल में गणित परीक्षार्थी 4868, संस्कृत में 1827 सहित कुल 6985 एवं इंटरमीडिएट में संस्कृत परीक्षार्थी 648 व जीव विज्ञान में 709 भूगोल 516 सहित कुल 1873 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।  उन्होंने बताया कि बोर्ड की शेष परीक्षाएं सम्भवतः जून के द्वितीय पखवाड़े में आयोजित होगी। परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं।

 

        बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, ओसी चतर सिंह चौहान भी मौजूद थे।

Next Post

सेवा का जज्बा लिए हर दिन कोरोना काल मे लोगो की सेवा में लगे है -डॉ संतोष चमोली

दिल मे समाज सेवा का जज्बा लिए हर दिन कोरोना काल मे लोगो की सेवा में लगे है ……डॉ. संतोष चमोली ,आज देश सलाह करता है …..  ,देहरादून ,उत्तराखंड,कोरोना महामारी के चलते जहाँ लॉक डाउन के कारण सभी अपने घरों में इस बीमारी के समाप्त होनेवक इंतजार कर रहे है […]

You May Like