उत्तरकाशी ब्रेकिंग :- ट्रक बाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 3 घायल। उत्तरकाशी के थाना धरासू क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड पर एक ट्रक वाहन संख्या यूके- 14- 0137 उत्तरकाशी से उनियाल गांव के लिए जाते समय स्थान भट्टी खाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 4 लोग सवार बताये जा रहे है जिसमें से एक ब्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई ।तथा 3 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। मृतक कि पहचान बीरू निवासी- नेपाल तथा घायल में अंकित पुत्र पूर्ण सिंह, उम्र लगभग 21 वर्ष, निवासी- नेपाल बिजय पुत्र शेरबहादुर, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी- नेपाल शामिल है।
देशवासियों एंव समाचार पोर्टल के 12 लाख सुधी पाठकों को महा नवमी एवं दशहरा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Mon Oct 7 , 2019
देहरादून,देशवासियों एवं समाचार पोर्टल के 12 लाख सुधी पाठकों एवं देखने वालों को पोर्टल परिवार की ओर से महा नवमी एवं दशहरा की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनाएं। Post Views: 457
