स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की मांग को लेकर सांकेतिक धरना बडकोट :- (मदनपैन्यूली) तहसील बड़कोट में विगत कई माह से स्थाई एसडीएम न होने के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोरोना की दृष्टि से भी बडकोट सम्वेदनशील बना हुआ है।स्थाई एसडीएम की नियुक्ति की मांग को लेकर आज सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के सदस्य एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठे हैं।जबकि 27 जुलाई से जय हो ग्रुप के सदस्य अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।
जय हो ग्रुप ने पूर्व में कई बार बड़कोट तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति को लेकर जिलाधिकारी से लिखीत व मौखिक रूप से आग्रह किया गया।जिलाधिकारी ने वार्ता के लिए कल गुरुवार शाम तक अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह को नियुक्त कर नियुक्ति सम्बन्धी प्रकरण को हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन न तो स्वयं जिलाधिकारी व न अपर जिलाधिकारी ने स्थाई एसडीएम की नियुक्ति को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जिसके बाद जय हो ग्रुप को मजबूरन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ा। ग्रुप का कहना है कि 27 जुलाई तक बड़कोट तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति नहीं की जाती है तो जय हो ग्रुप अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगा।आज सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरने पर बैठने वालों में रणवीर रावत, सुनील थपलियाल, महिताब धनाई, अमर शाह, बेताल सिंह, मोहित अग्रवाल, जय सिंंह,उत्तम रावत ,शैलेंद्र पीटर, आशीष पवार सहित कई लोग शामिल थे।
अब उत्तराखंड चारधाम यात्रा सभी लोग कर सकेंगे -आयुक्त एवं मुख्यकार्याधिकारी रवि नाथ रमन
Fri Jul 24 , 2020