बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिन और बंद रहेगा बड़कोट बाजार । बड़कोट :- (मदनपैन्यूली) नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत व्यापार मंडल बड़कोट ने पिछले 3 दिन तक बड़कोट बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था तथा नगर क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापार मंडल बड़कोट ने यह फैसला लिया है कि नगर क्षेत्र के 3 वार्ड कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित होने पर नगर क्षेत्र में अब रविवार तक बाजार पूर्ण रुप से बंद रहेगा, व्यापार मंडल बड़कोट के अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी ने बताया है की नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजार को रविवार तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा तथा अति आवश्यक सेवाओं में मेडिकल स्टोर तथा दूध की डेरिया सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेंगी आपको बता दें कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण में 6 व्यापारी संक्रमित होने के कारण बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था और आगे भी रविवार तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, 27 जुलाई सोमवार से बाजार खोलने का समय को सुबह 7:00 बजे से साय 4 बजे रहेगा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों से अपील की है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन सहयोग करें तथा प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें तथा अपने और अपने परिवार कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें , इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत जिला उपाध्यक्ष उत्तम रावत ,मनजीत रावत कोषाध्यक्ष सुभाष रावत, सचिव सोनू मीर सहित व्यापार मंडल कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद मौजूद थे ।
शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने मंदिर मकान का कार्य प्रारंभ नहीं होता-जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज
Thu Jul 23 , 2020