उत्तरकाशी :- 1.4 किग्रा अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 1.4 किग्रा अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ( मदनपैन्यूली)                                     पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा,ने नशा तस्करों के प्रति पूर्व से ही सख्त रवैया अपनाया हुआ है जिस हेतु उनके द्वारा विगत बुधवार को सभी थाना प्रभारियों की गोष्ठी आयोजित कर नशा तस्करों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में शनिवार को धरासू पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक समीप पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की पीपलमंडी चिन्यालीसौड के पास चैकिंग कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति मठियाली बैण्ड की ओर से चिन्यालीसौड की तरफ आ रहे हैं जिनके पास अवैध नशे का सामान है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग को और भी अधिक सघन तरीके से किया गया । चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल संख्या HR04B-6054 जिसमे सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ पहले रुक गये तथा वाहन को घुमाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे तो इतने में पुलिस टीम द्वारा उनको पकड लिया गया । पकडने पर उनकी तलाशी ली गई तो उक्त वाहन सवार व्यक्तियों के कब्जे से 1.4 किग्रा0 अवैध चरस व 764 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू में *NDPS Act की धारा 8/17/20/60* में मुकदमा दर्ज किया गया । मोटर साइकिल को सीज कर थाने लाया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि यह उनके द्वारा स्वयं निकाला गया है तथा वह इसको यहां पर किसी अनजान व्यक्ति के पास बेचने के लिए लाये थे।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस नशे के तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 2000 इनाम की घोषणा की गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जो कार्य किया जा रहा है वह जनता के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। जनता से सदा सहयोग प्राप्त होता रहेगा तो शीघ्र ही उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त होगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी 1- कुशलदास पुत्र स्व0 श्री रन्तुदास व – तेग सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम कोठी महरुली पो0ओ0 कान्सी जनपद टिहरी गढवाल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 समीप पाण्डेय-थाना धरासू
2-कानि0 राकेश-थाना धरासू
3-कानि0 अजय चन्देल-थाना धरासू
4-कानि0 प्रमेन्द्र-थाना धरासू
5-एस0ओ0जी0-उत्तरकाशी आदि शामिल थे ।

 

Next Post

विश्व की सबसे महंगी दावा के बारे में जानिए

¶*👉🏻दूध ना पचे तो ~ सोंफ* , *👉🏻दही ना पचे तो ~ सोंठ*, *👉🏻छाछ ना पचे तो ~जीरा व काली मिर्च* *👉🏻अरबी व मूली ना पचे तो ~ अजवायन* *👉🏻कड़ी ना पचे तो ~ कड़ी पत्ता,* *👉🏻तैल, घी, ना पचे तो ~ कलौंजी…* *👉🏻पनीर ना पचे तो ~ भुना जीरा,* […]

You May Like