उत्तरकाशी :- 900 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार।
उत्तरकाशी / मोरी :- मदन पैन्यूली
मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद को *नशा मुक्त* करने हेतु पूर्व से चलाये जा रहे अभियान *“नशा मुक्त उत्तरकाशी” को त्योहारी सीजन के मध्यनजर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर और अधिक प्रभावी दृष्टि* रखते हुये जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को सुरागरसी पतारसी करते हुये लगातार रुटीन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया हुआ है।
अभी विगत 02 दिन पूर्व अवैध स्मैक के साथ 02 युवकों की गिरफ्तारी के बाद *विगत रात्री दिनांक 22.10.2021 को अनुज, क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण एवं दीनदयाल रावत, थानाध्यक्ष मोरी* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस द्वारा स्थान खुनीगाड़ किरोली तप्पड़ रोड़ के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों* की चैकिंग करते हुये *वाहन संख्या UK07A-6345 (मारुति 800) को रोककर चैक किया गया तो उक्त वाहन में सवार श्यामलाल पुत्र गोपीचन्द निवासी पुरटाइ मैन्द्रथ तह0 त्यूणी जिला देहरादून उम्र करीब-48 वर्ष के पास से 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अवैध चरस का परिवहन करने पर थाना मोरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा,अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इसको गुराडी तह0 मोरी क्षेत्र से किसी अनजान व्यक्ति जिसको वह जानता पहचानता नहीं है से खरीदकर लाया था तथा इसका वह स्वयं उपयोग करता है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1 दीनदयाल रावत-थानाध्यक्ष मोरी
2 कानि0 श्याम बाबू-थाना मोरी
3 कानि0 राजेश चौहन- थाना मोरी शामिल थे ।