उत्तरकाशी :- 28.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी / नौगांव ( मदन पैन्यूली)
जनपद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में‘नशामुक्त अभियान को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बखूबी अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है, उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये अनुज क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला व उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी चौकी नौगांव/एस0ओ0जी0 यमुनावैली* के नेतृत्व में *चौकी नौगांव पुलिस व एस0ओ0जी0 यमुना वैली की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आज रविवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग स्थान मुंगरा पुल के पास पौंटी तिराहे से 02 युवकों सुरेन्द्र सिंह रावत व किरण प्रकाश को UK 07BH 1778(बैगनार) से 28.91 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया, इन लोगों द्वारा विकासनगर से स्मैक लायी जा रही थी, ये स्मैक को मोरी मे बेचना चाह रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त दोनो तस्करों के विरुद्ध *चौकी नौगांव थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,* अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सुरेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व0 गाजीराम सिंह रावत निवासी सोनच्चाण गांव तह0 मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष(06.53 ग्राम स्मैक)
2- किरण प्रकाश पुत्र ईश्वर निवासी किराणु थाना मोरी, उत्तरकाशी, उम्र 31 वर्ष(22.38 ग्राम स्मैक)
*बरामद माल-* कुल 28.91 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 285000 रु0)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला
2- अशोक कुमार-चौकी प्रभारी नौगांव/एस0ओ0जी0 यमुना वैली
3-कानि0 अनिल तोमर-चौकी नौगांव
4-कानि0 अजय दत्त- एस0ओ0जी0 यमुना वैली
5-कानि0 राजेन्द्र कुमार-चौकी नौगांव।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु *2500 रु0* के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।