उत्तरकाशी :- 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी : ब्यूरो
जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक, पी0के0 राय द्वारा जनपद की कमान सभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी,।
“नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान को और अधिक प्रभावी रुप से लागू करने के लिये सभी को उचित निर्देश दिये गये, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को प्रभावी बनाते हुये हीरालाल बिजल्वाण, पुलिस अपाधीक्षक उत्तरकाशी* पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी एवं प्रभारी S.O.G. उत्तरकाशी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा जाल बुनते हुये *कल 25.12.2021 की रात्रि में धरासू बैण्ड की तरफ से आ रहे 02 स्मैक तस्करों अमन कुमार व नियाज को देवाधीर शनिदेव मन्दिर के पास से मो0सा0 HR 75B 9925(अपाची) से अवैध स्मैक का परिवन करते हुये गिरफ्तार किया गया दोनों के कब्जे से 100-100 ग्राम(कुल200 ग्राम) अवैध स्मैक बरामद की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 8 / 21 / 60 NDPS ACT* तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि युधिष्ठर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम ढंढेरा थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार से स्मैक देहरादून के रास्ते उत्तरकाशी लेकर जा रहे हैं । उत्तरकाशी में यह स्मैक किस-किस को देनी है , यह बात युधिष्ठर हमको उत्तरकाशी पहुंचकर बताने वाला था”। अभियुक्त अमन कुमार वर्ष 2016 से टेलीकॉम कम्पनी ( राइटवे ) में काम करता है । वह स्मैक लेने रुडकी हरिद्वार आता रहता हूँ । अभियुक्त नियाज से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरे परिवार में कुल 09 सदस्य हैं । मैं रुड़की मरगज के सामने समीम उस्ताद के यहां लगभग 05 वर्षों से कारपेंटर का कार्य करता हूं ।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये युधिष्ठिर पुत्र यशपाल निवासी ग्राम डंढेरा कोतवाली सिविल लाईस रुडकी हरिद्वार के संलिप्तता के सम्बंध में साक्ष्य एकत्रित किये जायेंगे, तदानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि युधिष्ठिर थाना कोतवाली सिविल लाईन रुडकी का हिस्ट्रीशीटर है । इसके विरुद्ध कोतवाली रुडकी में 39 अभियोग पंजीकृत है।*
*नाम पता अभियुक्त गणः*
1- अमन कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी म0नं0 154 ग्राम झापुर पो0 खानपुर तह/थाना इन्दरी जिला करनाल, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष
2- नियाज पुत्र लियाकत निवासी ढ़ंढेरा मदीना मस्जिद ईदगाह के पास कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
*बरामद माल:* 200 ग्राम अवैध स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कुल 20 से 25 लाख रुपये तथा एक मोटर साईकिल नं0- HR758-9925
*गिरफ्तार / बरामद करने वाली पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण कोतवाली उत्तरकाशी ।
2- उ0नि0 अजय शाह- प्रभारी S.O.G. उत्तरकाशी ।
3- उ0नि0 संजय शर्मा प्रभारी चौकी डुण्डा उत्तरकाशी ।
4- का0 सतीश भट्ट – चौकी डुण्डा उत्तरकाशी ।
5- का0 भीम सिंह – चौकी डुण्ड्रा उत्तरकाशी ।
6- का 0 दीपक चौधरी S.O.G. उत्तरकाशी ।
7- का0 ओसाफ खान S.O.G. उत्तरकाशी ।
8- का0 नरेन्द्र पुरी – S.O.G. उत्तरकाशी ।
9- का0 सुनील राणा – S.O.G. उत्तरकाशी ।
10- का0 प्रशांत राणा 5.O.G. उत्तरकाशी आदि शामिल थे ।
बरामदगी तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये करन सिंह नग्याल, पुलिस उपनहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0/ तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा टीम को 2500 रु0/ के नगद पुरस्कार दिया गया।*पुलिस टीम को डीआईजी गढवाल द्वारा 5000 रु0/ तथा एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा 2500 रु0/ का नगद पुरस्कार दिया गया ।