उत्तरकाशी :- 2.5 किग्रा अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी / मोरी
जनपद उत्तरकाशी से नशे को जड़ से खत्म करने और युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने* के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, इसमें वह सफल भी हो रहे है। नशे पर पूर्ण शिकंजा कसने के लिए उनके द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं उनके द्वारा *सभी क्षेत्राधिकारी/एसओजी टीम और सभी थाना प्रभारियों* को अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी गिरफ्तारी कर उनके प्रति नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। नशे के खिलाफ जंग *“नशा मुक्त उत्तरकाशी”* अभियान के क्रम मे उनके द्वारा *क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री अनुज के पर्यवेक्षण*…
*नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*2.5 किग्रा0 अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार*
*श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* का अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ा हुआ है, *जनपद उत्तरकाशी से नशे को जड़ से खत्म करने और युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने* के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, इसमें वह सफल भी हो रहे है। इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी दीनदयाल रावत* के नेतृत्व में *एसओजी उत्तरकाशी एवं मोरी पुलिस की एक संयुक्त टीम* तैयार कर संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी करते हुये लगातार उनकी निगरानी कर धर-पकड हेतु भेजा गया। *टीम कप्तान के नक्शे कदमों पर खरे उतरते हुये गहन सुरागरसी पतारसी के आधार पर जाल बिछाते हुये गत रात्रि को करीब 12.30 बजे स्थान मियागाड़ पुल के नैटवाड की तरफ जर्जर रैन बसेरे के पास से एक व्यक्ति नरेश लाल को 2.5 किग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत* किया गया।
*बरामद माल-* 2.5 किग्रा0 अवैध चरस ( कीमल करीब 250000 रु)
*गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 भावसिंह चौहान-थाना मोरी
2-कानि0 श्याम बाबू-थाना मोरी
3-कानि0 शूरवीर सिंह- थाना मोरी
4-कानि0 विजेन्द्र सिंह-एसओजी टीम
5-कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी टीम
6-कानि0 पवन चौहान-एसओजी टीम
7 कानि0 सुनील जयाड़ा-एसओजी टीम
8 कानि0 अजय दत्त- एसओजी टीम
*एस0पी0 उत्तरकाशी का अवैध नशे के कारोबारियों को स्पष्ट संदेश है कि नशे के कारोबार को जनपद में किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जायेगा, जनपद को पूर्णतः नशा मुक्त बनाने के लिए वह अन्त तक प्रयासरत रहेंगे। जो भी इस प्रकार के कृत्य कर समाज को दूषित करने का प्रयत्न करेगा उसको किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।*
कुछ देिनों पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड, करण सिंह नगन्याल द्वारा जनपद उत्तरकाशी भम्रण के दौरान एस0पी0उत्तरकाशी को नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके बाद उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिस क्रम में गत रात्रि में उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई की प्रशंसा करते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी को 2500 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।