देहरादून,उत्तराखंड के लाल कुन्दन सिंह नेगी यम डी ब्रिडकुल ने अपनी वेतन में कोरोना वाइरस जुझ रहे देश मे सरकारी सेवा में रहकर मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख इक्यावन हजार दान देकर मिसाल पेश की है।
उत्तराखंड के अधिकारियों में कुंदन सिंह सायद पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत के आनबान सान को बनाए रखने के लिए उत्तराखंड की देश भगती की मिसाल जलाए रखने में देश दुनिया को वतन के लिए सबकुछ निछावर करते रहने के लिए जनता को याद दिलाकर मिसाल पेश की है।
आपको बता दें कि प्रबंधन निदेशक नेगी जी अपने कर्तव्य के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक अधिकारी हैं ।उन्होंने ऋषिकेश एम्स का निर्माण कार्य समय से पहले कराने का गौरवशाली इतिहास बनाया।उनका ब्रिडकुल निर्माण कार्य करने वाली प्रदेश सरकार की इकाई में ज्वाइन करने पर बताया कि ब्रिडकुल है तो बिल्कुल है ।
काम करना है तो बिल्कुल करना है समय से पूर्व करना है।उन्होंने निर्माण कार्य करने के लिए जीवन को सुंदर बनाने के लिए पुस्तकें लिखी है।
जिससे जीवन में सफलता की ऊंचाई हंस हंस कर हासिल करने की प्रेरणा देती है।पुस्तक के लेखक के नाते उन्होंनेअकर्मण्यता में जीने वाले लोगों को जीने के लिए आकर्षक पैदा करने का काम किया है।वह अपने कर्तव्य पालन करते हुए देश निर्माण में अग्रिम पंक्ति में ब्रिडकुल को लाने के लिए प्रयास रत हैं।उत्तराखंड के लाल पर जनता गर्व महसूस करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य अधिकारियों को उनके व्यवहार से अनुकरण करने की अपेक्षा करती है।
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारागार निगम लिमिटेड, देहरादून ने 25 लाख रुपए, फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने 8 लाख 51 हजार रुपए, फार्मा एसोसिएशन कुमायूं मंडल उत्तराखंड ने 3 लाख 11 हजार रूपए, श्री कुंदन सिंह नेगी प्रबंध निदेशक ब्रिड़कुल उत्तराखंड (स्वयं के वेतन से) 1 लाख 51 हजार रुपए, श्री राज कॅवर, अंबर बिला – 99 बी. राजपुर रोड 1 लाख 11 हजार रुपए, श्री अजय गोयल, प्रेसिडेंट एस.जे.ए एल्यूमिनी, एसोसिएशन जनपद देहरादून ने 1 लाख रुपए, उत्तराखंड भंडारागार निगम लिमिटेड ने निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से 53 हजार छ सौ तिरसठ रुपए, श्री अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने 50 हजार रुपए, मैसर्स कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर, देहरादून ने 50 हजार रुपए, श्री सोम सिंह चौहान, हरिद्वार ने 35 हजार रुपए, श्री महेंद्र प्रसाद गुप्ता, 55, चमन विहार निरंजनपुर, देहरादून ने 21 हजार रुपए, श्रेया फार्माक्यूटिकल, भगवानपुर, हरिद्वार ने 21 हजार रुपए, श्रीमती दिव्या सिंह पत्नी श्री संजीव सिंह पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने 11 हजार रुपए, श्री नेलसन कुमार अरोड़ा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने 5 हजार रुपए, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर ने 1 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एव 51 हजार रुपए पीएम केयर्स फंड एवं मैसर्स प्रकाश सीड्स, काशीपुर, उधम सिंह नगर ने 50 हजार रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड के लिए सौंपी।