देहरादून, ukpkg,comउत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कैब ओला उबर को उत्तराखंड में लाइसेंस निरस्त कर पूर्णता प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया हैM»
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है!
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, सह सचिव रमेश सिंह रावत, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, सह सचिव सोमेंद्र बासु, जौली ग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी सर्विस के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, अशोक रावत ,सुरेश लेख वार ,मुकेश गॉड आदि शामिल थे ।
खबरों को नियमित निःशुल्क पहाडोंकीगूँज के दृढ इच्छा शक्ति ने सोसियल मीडिया को टीवी चैनलों विकल्प बना कर tv चैनलों को न्यूज पोर्टल की वासी खबरों को दिखाने के लिए मजबूर कर उनकी मोनो पली को कम किया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2013 केदारनाथ आपदा आने के बाद पर्यटन व्यवसाय को प्रभावित करने में बड़े बड़े tv चेनलो की बड़ी भूमिका रही है।उन्होंने ने अपने लिए सरकार से विज्ञापन लेने के लिए जहां सरकार की छवि दिखा धूमिल किया है। वहीं पहाड़ की लाइफ लाइन तीर्थाटन, पर्यटन को इतना प्रभावित किया कि हरिद्वार, ऋषिकेश,देहरादून, हल्द्वानी, राम नगर ट्रेन आजा रही थी तो इन जगहों के साथ साथ स्वर्ग आश्रम ,नीलकंठ,मसूरी नैनिताल, नानक माता ,रीठा साहब, क्लियर सरीफ, अन्य जगहों पर पर्यटकों को आने में परेशानी नहीं थी। पर गलत प्रचार करने की दृष्टता की ।तब इसके विकल्प के लिए जुलाई 2013 से लेकर अक्टूबर2013 तक 11 बैठक कर सरकार को न्यूज पोर्टल चलवाने के लिए विज्ञापन देने की मांग की है। साथ साथ पहाडों में ओयफसी लाईन नहीं होने से बैंकों में रुपये निकाल ने जमा करने के लिए घण्टों लाईन लगानी पड़ती हैं तो वहां सोसियल मीडिया कैसे काम करेगा। ofc बिछाने के लिए भारत दूर संचार निगम ने रुपये की मांग की 2014 सरकार ने बजट का अभाव बताया ।
इसके बाद
श्री राज्यपाल का साक्षात्कार लेने के बाद समाचार पत्र केन्द्र सरकार एवं मोबाइल ,ओयफसी बिछाने वाली कम्पनियों को भेजा।इसके फलस्वरूप जहां उत्तराखंड को ओयफसी लाइने बिछी हैं ।वहीं अन्य पहाड़ी राज्यों में भी लाइने बिछने से जनता को बैंक में लाईन लगाने, जन सेवा केन्द्र से सुविधाएं मिली। संचार कम्पनियों को इस कार्यक्रम के लिए अनुदान भी मिला ,और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है । पहाडोंकीगूँज के 8 माह के लगातार अल्प प्रयास करने से आज 8000 हजार से ज्यादा सोसियल मीडिया से जुड़े लोगों को रोजगार मिला है।वहीं व्यापारियों, विद्यालयों एवं अन्य प्रतिष्ठानो में काम काज बढ़ाने में सुविधा मिली है। आपको भी इसके विकल्प के रूप में काम करना चाहते हैं तो पहाडोंकीगूँज जन सेवा के लिए सदैव हाजिर है ।इसका विकल्प है बस आपको इच्छा शक्ति से काम करने की आवश्यकता है। देव भूमि से आप लोगों की सेवा देश मे बराबर मितली रहेगी।
जीतमणिपैन्यूली
======================================
देखते रहें ukpkg.com हिंदी एवं pkgnews24.com अंग्रेजी न्यूज पोर्टल वेब चैनल
आपसे जनहित की सेवा देने के लिए पोर्टल को दान राशि,विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए भेजना चाहें
Paytm न0 9456334283
बैंक खाता संख्या :705330110000013
Ifs,code :BKID0007053 bank of india
पर भेजने की कृपा कीजयेगा।।