उत्तराखंड पुलिस ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया

Pahado Ki Goonj

*विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर जनपद के समस्त थाना/कोतवाली पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम/गोष्ठी*
—————————————
चमोली,दिनांक 18-12-2019 को विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जनपद चमोली के समस्त थाना/कोतवाली में पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित गणमान्य एवं अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को थाना/कोतवाली प्रभारीयों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा विचार विमर्श किया गया।
सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखण्डता अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों की जन चेतना कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित पत्रिका वितरित की गयी।उत्तराखंंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी  की जन सेवा केे  कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचानेे की  भावनााओं  को जिला स्तर जागरूक अधिकारीयों द्वारा समय समय पर दिखाई देने से जनता का पुलिस के प्रति मित्रता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रकार  के सँवाद समय समय पर होंने से लोकतंत्र को मजबूती मिलने से उत्तराखंड प्रदेश देव भूूमि बनी रहेगी।यह जन जागरूकता अभियान चलते रहनेे से विभाग के कार्य व्यवहार में भी दिखाई देने लगेगा।पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवन्त सिंह चौहान का अनुसरण देश केे अन्य अधिकारियों को करते रहने की आवश्यकता है।

जनपद चमोली से सहयोग लेने के लिए

Whatsapp 9458322120,
FaceBook chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram chamoli_police,
YouTube Chamoli police

Next Post

भारत बंगलादेश के बॉर्डर की तस्करी को रोकने के लिए शेयर किजयेगा

भारत बंगला देश  के लोग आपस  कितना अवैध व्यपार को बढ़ावा देरहे हैं सीमा पर कर रहे हैं।तस्करी को बढ़ावा दिया जारहा है।भारत सरकार को इसको रोकने के लिए शक्त नियम बना कर  कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध लगाने का काम किया जाता है। यह […]

You May Like