उत्तराखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद ।

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू,
बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद ।
देहरादून।


उत्तराखंड में एक और हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। शासकीय प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राज्य सरकार ने काफी छूट दी हैं। अब सप्ताह में पांच दिन के बजाए बाजार 6 दिन खुलेंगे। मसूरी और नैनीताल इतवार को भी खुलेंगे, लेकिन मंगलवार को बंद रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कोचिंग और जिम सेंटर भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी तक खोले जाएंगे। स्कूल के बच्चों की कोचिंग क्लास अभी फिलहाल बंद रहेंगी।

Next Post

आत्मनिर्भर भारत' के लिए संकल्पबद्ध हों युवा पीढ़ी : प्रो. गणेशी लाल

– KISS डीम्ड विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह भुवनेश्वरः कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की ओर से प्रथम दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में 27 जून 2021 को आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने स्नातकों को बधाई दी […]

You May Like