HTML tutorial

उत्पल कुमार सिंह होंगे मुख्य सचिव

Pahado Ki Goonj

रामा स्वामी से बरिष्ट अधिकारी उत्पल कुमार सिंह होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव ।वह15वें मुख्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। वह सूबे के बरिष्ट अधिकारी होंगे सिंह केंद्रीय कृषि विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्य करते हुये उन्हें  केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में कैबिनेट न्युक्ति समिती ने उन्हें मूल कैडर के लिए कार्य मुक्त करने का आदेश जारी करदिया ।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें उत्तराखंड के लिये कार्यमुक्त करने के लिये केंद्र से पहले अनुरोध किया था सिंह प्रतिनियुक्ति के निर्धारित समय से पूर्व प्रति न्युक्ति के समय से पहले  समाप्त करने के आदेश जारी किए।इनके आने से अनुमान लगाया जारहा है कि राज्यसरकार पर कार्य करने की सिथलता को दूर करने के लिये रावत सरकार को यह कदम उठाने पढ़े । उत्पल कुमार सिंह खंडूरी सरकार में स्वच्छ छवि के पवार फूल प्रमुख सचिव रहे उत्पल कुमार के पास लोकनिर्माण, उर्जा, कार्मिक, उच्च शिक्षा, कृषि, गृह जैसे  महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व सम्भाल चुके हैं ।सूबे के अधिकारियों में उनकी अच्छी पैट मानी जाती है।बर्तमान मुख्य सचिव रामा स्वामी को उनके समकक्ष किसी ज़मीदारी को बरकरार रखा जासकता है।रमा स्वामी 18 नवम्बर 2016 से इस पद पर सेवा देकर कार्य करते आरहे थे।देव भूमि उत्तराखंड में ईमानदारी से कार्य करने की संस्कृति को बनाने काअच्छा प्रयास मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का है ।

Next Post

नहाय-खाय से छट पूजा में खरना आज

उल्लास से भरे भक्ति भावना से  छट पूजा नहाय खाय साथ प्रारम्भ होगई यह त्योहारसूर्यदेव की छोटी बहन माँ छठ को प्रसन्न करने और भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद लेने के लिए माँ छठ की पूजा और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के त्योहार छठ महापर्व की सभी बर्ग के लोग […]

You May Like