उत्कृष्ट साहिसक कार्यो के लिए थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस कांस्टेबल को किया सम्मानित
मदन पैन्यूली /बड़कोट।– तिलाड़ी सम्मान समिति के तत्वावधान में उत्तराखण्ड पुलिस में थानाध्यक्ष सहित पुलिस कांस्टेबल को उत्कृष्ट साहसिक कार्य के क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह और शाॅल देकर सम्मानित किया गया । सादे समारोह में समिति के पदाधिकारी सहित नगर पालिका के समाजसेवी , बुद्वीजीवी और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किये। पुलिस थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवानों को सहासिक कार्य करने पर सभी ने बधाई दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को तिलाड़ी सम्मान समिति द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्था सहित पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के बीच डबरकोट में किये गये साहसिक कार्यो के लिए थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल , वाहन चालक /कास्टेबल ममलेश रावत और अजय दत्त को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ,डीएफओं सहित स्थानीय समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया । तिलाड़ी सम्मान समिति के पदेन संरक्षक प्रभागीय वनाधिकारी जे.पी.सिह और उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य , सचिव प्रो. आर.एस.असवाल ने समिति के द्वारा पुलिस थानाध्यक्ष सहित दो कास्टेबलों को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी और भविष्य में सम्मान दिये जाने के कार्यक्रम को जारी रखने भरोसा दिया । सम्मान पाने के बाद थानाध्यक्ष विनाद थपलियाल ने कहा कि कुदरत का कहर जोखिम भरा था , सभी सुरिक्षत है और पहाड़ी से पत्थरों का गिरना याद आता है तो रौंगटे खड़े हो जाते है ,तीर्थयात्रियों की सरलता से यात्रा कराना पुलिस का पहला लक्ष्य है , डबरकोट में पत्थरौ की चपेट में आने के बाद सभी सुरक्षित है ये सबसे बड़ी बात है और कोई जन हानि नही हुई इसके लिए मां यमुना की बड़ी कृपा रही । वाहन चालक ममलेश ने कहा कि डबरकोट में पत्थरौ की बारीश का नजरा भुला नही जा सकता , तीर्थयात्री सहित हमारे अधिकारी सुरक्षित है उससे बड़ा सम्मान मेरे लिये क्या हो सकता है।
समारोह में समिति के सचिव प्रो. आर.एस.असवाल, सहसचिव शान्ती बेलवाल, ब्लाक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा, जेष्ट उप प्रमुख प्रकाश असवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी , समाजसेवी जयेन्द्र सिंह रावत ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा , हार्क प्रतिनिधि अमिता काला , श्रीमती ललीता भण्डारी, श्रीमती अनुपमा रावत ,पूर्व सभासद प्रवीन गौड़, पूरण सिंह रावत , आशीष पंवार, सीताराम गौड़, प्रदीप असवाल, संजय सजवाण, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, अमर चन्द, जयदेव चौैहान, अमित रावत , भगवती रतुड़ी, नितिन चौहान ,जय प्रकाश बहुगुणा, दिनेश रावत , द्वारीका सेमवाल, , अनिल रावत , सोबन सिंह असवाल,शान्ती टम्टा, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने किया।